वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एनिवर्सरी एवम चिल्ड्रेंस डे सेलिब्रेशन का कार्यक्रम सम्पन्न
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी।14 नवंबर वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एनिवर्सरी एवम चिल्ड्रेंस डे सेलिब्रेशन का कार्यक्रम भरत मिलाप मैदान नाटी इमली वाराणसी से कराया गया, इस कार्यक्रम में सभी जरूरतमंद दिव्यांग बच्चो को स्कूल बैग, किताब, कॉपी , स्वीट आदि का वितरण कर वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी का 7 वा सालगिरह केक काट कर मनाया गया, बाल दिवस के दिन संस्था की अध्यक्ष सोनी जायसवाल और सभी सदस्यों और सभी बच्चो ने मिलकर आसमान में बलून, गुब्बारे उड़ाते हुए अपनी खुशी का इजहार कर चाचा नेहरू जी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर 🙏इस दिन को एकता, प्यार, समर्पण आत्मनिर्भरता बनी रहे और देश समाज और सभी मे खुशियां कायम रहे ,धर्म ,जाति ,भेद, भाव , दुवेष मिटाते हुए प्यार और विश्वास के प्रतीक के रूप मे मना कर सभी को शुभकामना देते हुए भगवान से प्रार्थना किया। इस कार्यक्रम का संचालन सोनी जायसवाल अनुपमा जायसवाल ने किया कविता जायसवाल और वंदना जायसवाल (उपाध्यक्ष ) नीतू ,अनामिका आदि सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया सोनी जायसवाल जी ने बताया कि आज 14 नवंबर के दिन सेवा कार्य करते हुए उनकी संस्था वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन को पूरे 7 वर्ष पूर्ण हो गए है ,और उनकी सेवा कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ती ही गई और वे आगे भी अपनी संस्था को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाते हुए सभी महिलाओ को और बच्चो को आत्म निर्भर बनाते हुए महिला सशक्तिकरण के और समाज के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी उनका कहना है की (Talent never die ) प्रतिभा कभी नहीं मरती इसलिए लिए सभी वर्ग की प्रतिभा को निखारते हुए समाज के अच्छे कार्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहेगी और सभी के लिए अपने सेवा भाव से नई मिसाल कायम करती रहेंगी इस तरीके से सभी दिवयांग बच्चो के साथ सभी सदस्यों ने धूम धमाल मचा कर अपनी संस्था की सालगिरह और बाल दिवस समारोह मनाया।