वृध्द व्यक्ति एवं महिलाओ को आटो में बैठाकर चोरी करने वाला गिरोह को लंका पुलिस ने पकड़ा
अखलाक अहमद
वाराणसी। दिनांक 04.12.2024 को शिकायतकर्ता श्री श्याम विहारी दूबे द्वारा आटो में बैठे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी का पर्स चोरी कर लेने के सम्बंध थाना लंका पर 8600 रूपये व 02 एटीएम कार्ड चोरी किये जाने की तहरीर दी गयी कि जिसके क्रम में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसका सफल अनावरण करते हुए दिनांक 05/12/2024 को अभियुक्तगण 1.मोहम्मद मेराज पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा, थाना रोहनिया जिला वाराणसी औसत उम्र करीब 19 वर्ष, 2. अहमद अली उर्फ समीर खान उर्फ बाबू पुत्र स्व0 जलालुद्दीन निवासी 19/8 बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया जिला वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर कुल 2770 नकद रूपये बरामद किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पूछताछ पर बता रहे हैं कि दोनों आपस में दोस्त हैं । दिनांक 26/11/24 उक्त वाहन से घटना कारित करने के सम्बन्ध में पूछने पर पहले तो दोनो आनाकानी कर रहे हैं किन्तु कड़ाई से पूछने पर दोनो व्यक्ति संयुक्त रूप से बता रहे हैं कि हम दोनो एक ही गांव के रहने वाले है तथा दोस्त भी हैं। हम दोनो साथ में रहकर इसी आटो से सवारी ढोने का काम करते है। जब कभी कोई अकेला बुजुर्ग या महिला हम लोगों के आटो में बैठते हैं तो मौका पाकर हम लोग उसकी जेब से पैसे / पर्स आदि चुरा लेते है । इस प्रकार अपना जूर्म स्वीकार कर रहे हैं ।