Breaking News
शमशाबाद थाना पुलिस और आबकारी विभाग के आशीर्वाद प्राप्त होने से समय से पहले खुलेआम बिक रही मदिरा

*सुबह होते ही पड़ा रहता शटर खुल जाते पिछले दरबाजे से मैंखाने*
*बिकने लगती विलेक में मदिरा*
*मूल्य 75रूपये है लेकिन 90रूपये प्रति पाउआ बेंचा जा रहा*
फर्रुखाबाद शमशाबाद। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में देसी व अंग्रेजी मदिरा की दुकान निर्धारित की गई हैं जिसमें आबकारी विभाग और थाना पुलिस के आशीर्वाद प्राप्त होने से सेल्समैन धड़ल्ले से सुबह 6:00 से निर्धारित समय होने तक ब्लैक में बेच रहे मदिरा जहां पीने बालो की लगी रहती भीड़ फ़ैज़बाग,रोशनाबाद,रमापुरजसु खुड़ना घमघमा,चिलसरा,संतोषा पुर सुल्तानगंज खरेंटा आदि देसी मदिरा की दुकाने बन्द होने के बाबजूद भी समय से पहले मिलजाती है मदिरा क्यों की इन मदिरा दूकान स्वामियों को पुलिस विभाग और आबकारी विभाग का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त है