शहीद हेमू कालाणी की 80 वीं पुण्यतिथि मनाई, इस अवसर पर वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
भीलवाड़ा। भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी की 80 वीं पुण्यतिथि पर सिन्धुनगर स्थित हेमू कालाणी सर्कल पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पहार भेंट कर उनका पुण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर अमर शहीद सिन्धी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष दयाराम मेठानी ने अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाया, तिलक लगाया व श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात गुलाबराय मीरचन्दानी, शंकरलाल मेठानी, ईश्वर केसवानी, राजेश मेठानी, हरीश चांदवानी, रमेश मेठानी, भगवानदास नथरानी, जगदीश नंदवानी, परमानन्द गुरनानी, विजय हिंगोरानी, वीरुमल पुरसानी, मनोहर लालवानी, मूलचन्द बहरवानी, हरीश टहल्यानी, रतनकुमार चटुल, ओम गुलाबानी, राजेश माखीजा, किशोर लखवानी, शंकरलाल सोमानी, चिरंजीलाल टांक आदि उपस्थित थे।
वही भारतीय सिंधु सभा नगर व जिला इकाई द्वारा सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के 79वें बलिदान दिवस पर आज प्रातः 11:15 बजे पर बापूनगर में स्थित हेमू कालानी पार्क पर हेमू कालानी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। जिला महामंत्री हरीश मानवानी ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा जैसे जयघोष लगाये। भारतीय सिंधु सभा के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि यह आयोजन हेमू कालाणी मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी के तत्वावधान में हुआ। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र रंगलानी, नगर उपाध्यक्ष राजेश माखीजा, ढालू मल सोनी, कवि गुलाबचंद मीरचंदानी, जितेंद्र मोटवानी, महाराज चंदन शर्मा, राजकुमार खुशलानी, परमानंद तनवानी, नाका रामसिगानिया, आशीष चांदवानी, घनश्याम शामनानी, ओम गुलाबानी, आसन दास लिमानी, पार्षद किशोर सोनी, उदवदास भगत, दौलत राम सामतानी, कृपाल दास लखवानी, घनश्याम कृपलानी, नवीन मनवानी, मीना लिमानी, लता भागवानी, दीपा मनवानी, मीना लगाया, जयश्री मनवानी, ज्योती आसनानी, जयराम पमनानी, गोपी, बंटी गीरी, ईश्वर तुलसानी आदि उपस्थित थे।