शिकायत के बावजूद भी खेल के मैदान की सफाई नहीं
आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
शमशाबाद फर्रुखाबाद। शिकायत के बावजूद भी खेल के मैदान की सफाई नहीं कराए जाने से आक्रोशित छात्रों ने नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद में धरना देकर अधिशाषी अधिकारी शमशाबाद से खेल के मैदान को तत्काल साफ कराये जाने की मांग की शमशाबाद नगर में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय एथलीट प्रतियोगिताओं की तैयारियो के मद्देनजर ए वी इंटर कॉलेज शमशाबाद के प्रबंधक विजय गुप्ता एवं प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत शमशाबाद को संबोधित 11 अक्टूबर को शिकायती पत्र देकर खेल के मैदान की सफाई कराये जाने की मांग की थी शिकायती पत्र के अनुसार ब्लॉक स्तरीय एथलीट प्रतियोगिताये आरंभ होगी जिसकी तैयारियां हम सभी प्रतिभागियों को पूर्व से करनी है अफसोस शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत शमशाबाद द्वारा खेल के मैदान को साफ नहीं कराया गया जिससे तैयारियां प्रभावित हो रही है शिकायती पत्र में भी कहा गया उक्त विद्यालय से तीन छात्रों का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हो चुका है जबकि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय एथलीट प्रतियोगिताये आरंभ होगी तैयारियां आवश्यक है फैजबाग शमशाबाद मार्ग पर स्थित खानपुर जहा ए वी इंटर कॉलेज का खेल का मैदान है यहां पूर्व में भी प्रतियोगिताएं होती रही है इधर विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य द्वारा शिकायती पत्र दिए जाने के बाबजूद मैदान की सफाई नहीं कराये जाने से प्रतिभागियों में आक्रोश देखा गया गुरुवार को प्रतिभागियों के सब्र का बांध टूट गया बड़ी संख्या में छात्रों ने नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद में धरना दिया तथा एक बार फिर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत शमशाबाद को संबोधित पत्र देकर तत्काल खेल के मैदान की सफाई कराए जाने की मांग की आक्रोशित छात्रों में करण सिंह अब्दुल्ला अजय कुमार रामू शिव कुमार ऋषभ शोभित प्रांशु रोहित अमन दीपक कुमार अंकित कुमार अभिषेक कुमार आदित्य कुमार सहित दो दर्जन से अधिक प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे शिकायती पत्र मिलने के बाद नगर पंचायत शमशाबाद ने प्रतिभागियों को अभिलंब खेल के मैदान को साफ कराए जाने का भरोसा दिया गया