संगीत, साहित्य और सौहार्द की अनूठी शाम: ‘याद-ए-रफ़ी’ में गूंजेंगे मोहम्मद रफ़ी के अमर गीत

मोमना बेगम
विभिन क्षेत्रों के समाज सेवियों को भी किया जाएगा नेशनल हार्मोनी यूनिटी अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के महान गायक मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार तोहफा पेश किया जा रहा है। हार्मोनी हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा ‘याद-ए-रफ़ी’ शीर्षक से एक भव्य म्यूजिकल शाम का आयोजन 5 जनवरी को शाम 4 बजे, लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में किया जाएगा। यह संगीतमय संध्या सुरों के उस जादू को फिर से जीवंत करेगी, जिसने दशकों तक श्रोताओं के दिलों पर राज किया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष शबाना अज़ीम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी करेंगे। कार्यक्रम में दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सागर, विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद, विधायक इमरान हुसैन, विधायक डॉ० अनिल गोयल, गाज़ीपुर मुर्ग़ा मछली मंडी दिल्ली सरकार के पूर्व चेयरमैन भाई मेहरबान, शाहदरा साउथ ज़ोन दिननि के वाइस चेयरमैन राजू सचदेवा सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों को वीआईपी गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इवेंट इंचार्ज डॉक्टर बिलाल अंसारी के अनुसार, इस शाम को और भी यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर रेखा राज, आशु पंजाबी और उर्वशी अरोड़ा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगी। वहीं सरगम स्टार्स बैंड के म्यूज़िक डायरेक्टर रमेश मिश्रा अपने साथी कलाकारों के साथ लाइव ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत करेंगे, जो रफ़ी साहब के गीतों को नया रंग देगा।
इस संगीतमय संध्या में साहित्य की खुशबू भी बिखरेगी। विश्व विख्यात शायर पॉपुलर मेरठी, माजिद देवबंदी, डॉ० वसीम राशिद और प्रसिद्ध कवित्री उर्वशी अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा कलाकारों को मोहम्मद रफ़ी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जबकि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा करने वाले कर्मठ समाज सेवियों को नेशनल हार्मोनी यूनिटी अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष अनुष्का चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। दर्शकों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीटों की व्यवस्था होगी।मंच का संचालन मशहूर शायर दानिश अय्यूबी और उज़मा अंसारी द्वारा किया जाएगा।
कुल मिलाकर ‘याद-ए-रफ़ी’ न केवल एक संगीत समारोह होगा, बल्कि यह सुर, साहित्य और सामाजिक सौहार्द का ऐसा संगम बनेगा, जहां हर दिल मोहम्मद रफ़ी की अमर आवाज़ को एक बार फिर महसूस कर सकेगा।



