संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल से मिले सांसद श्री बिधूड़ी
संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल से मिले सांसद श्री बिधूड़ी
नई दिल्ली:- (मोमना बेगम) बीते वर्ष से पूर्व में कोरोना की लहर का प्रकोप पूरे देश में रहा, लॉकडाउन में लगभग सभी कार्यों, व्यापार को प्रशासनिक आदेशों के बाद बंद करा दिए गए थे।
बीते दिन क्षेत्रीय सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसदीय क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल दिल्ली अनिल बैजल से मुलाकात की। श्री बिधूड़ी ने कोरोना काल में रुके हुए विकास कार्य पुनः शुरू करने एवं सीएम केजरीवाल द्वारा कार्य न करने की बात कही।
श्री बिधूड़ी ने कहा कि दि॰वि॰ प्राधिकरण के कोरोना के कारण लंबे समय से रुक हुए विकास कार्यों को शुरू करवाने एवं मैदान गढ़ी में रग्बी ग्राउंड तथा राजपुर मैदान गढ़ी, बदरपुर, ट्रांजिट कैंप कालकाजी, भरथल के पार्कों व दिल्ली के गाँवों के तालाब जिनका केजरीवाल द्वारा विकास नहीं करवाया गया। गांवों के शहरीकरण होने के बाद तालाबों का विकास जैसे घिटोरनी, असोला, चांदनहूला, नेब सराय, तुगलकाबाद व सरकार द्वारा बामडोली, धूलसीरस, जसौला आदि गाँवों की जमीन अधिग्रहण करने के बाद लंबे समय से रूके वैकल्पिक प्लाट जल्द मुहैया करने का आग्रह करने जैसे मामलों पर चर्चा हुई।