सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में 10वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित कीं उज्जल भविष्य की कामनाएं

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। शमसाबाद फर्रुखाबाद सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल शमसाबाद में 10वीं की वार्षिक परीक्षा फल आने के बाद किया गया सम्मानित इस मौके पर मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों का भी सम्मान किया गया आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावको कों खड़ा करके मिठाई खिलाई और फ़ूलों की माला पहना कर सम्मानित गया। संस्था के प्रबंधक सोबरन सिंह यादव प्रधानाचार्या सुरजीत शर्मा द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुरजीत शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित कर उनके उज्जल भविष्य की कामनाएं की गई उन्होंने कहा सफल छात्र बही है जो अपने ज्ञान रूपी शिक्षा को वास्तविक जीवन की हर अच्छी बुरी स्थितियों में लागू कर ले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को उन्होंने कहा जीवन मीठे के साथ कड़वा फल है इस फल को चखना आवश्यक है बरना आप कभी जीवन की अच्छाई बुराई को समझ नहीं सकते जबकि इसे समझना आवश्यक है।उन्होंने कहा शुरुआती व्यवस्था जो भी रही हो मगर शिक्षक अच्छे वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते अच्छे विचार छात्र छात्राओं में समावेश करते हैं।विद्यालय में टॉप टेन हिंदी माध्यम से छात्र छात्राएं कंचन86% हिमांशु 84.50% श्रेष्ठ शर्मा 84.17 %अभिषेक कुमार 83.67% अंकेश कुमार 81.33%सत्यम 81.00%सौरभ यादव80.83% अंशुल शाक्य79.00% दिव्या 78.50%सनी यादव 78.33%
अंग्रेजी माध्यम से टॉपर छात्र छात्राएं
राम जी 88.17% पारुल 82.67% सोहा अली खान 81.00% सरवन 76.33% मोहिनी यादव 75.50%
सम्मान पाकर सभी छात्र छात्राओं के चेहरों पर नाम रोशन करने की चमक दिखाई दे रही थी।कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर तो कोई पुलिस विभाग में जाकर आपने माँ बाप और जनपद का करेगा नाम रोशन।