Breaking News

सर्प दंश से छात्र की हालत गंभीर

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

शमसाबाद फर्रुखाबाद। सर्प दंश से 11वीं के छात्र की हालत हुई गंभीर सी एच सी शमसाबाद में उपचारी जारी पीड़ित परिजनों के अनुसार जलभराव के कारण लम्बा सफर फिर आना पड़ा सी एच सी शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव बेहटा बल्लू के मजरा नई बस्ती निवासी शंकर लाल जाटब का सोलह वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार जो क्षेत्र के ही एक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है बुधवार की सुबह सोच क्रिया के लिए खेतों की ओर जा रहा था जल भराव के रस्ते से गुजरते समय एक काले सांप ने काट लिया इस घटना के बाद छात्र किसी तरह घर पहुंचा तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी उधर जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया आनन फानन में छात्र को शमसाबाद भेजा गया मगर ग्राम बिरिया डाडा के पास पानी के तेज बहाव में रोड कट जाने के कारण वापस लौटना पड़ा और परिजन कायमगंज कीओर रवाना हुए मगर बहा भी ऐसे हालात होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद लेकर पहुंचे जहां उपचार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close