Breaking News

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया वाणिज्य सम्मेलन और वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन

 नई दिल्ली

 दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने भाजपा सेवा दिवस के उपलक्ष पर दक्षिणी दिल्ली के राजनगर में वाणिज्य सम्मेलन और वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि देश की आजादी के 75 वें वर्ष को केंद्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। इस अमृत महोत्सव के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विस्तार से कार्य हो रहा है। हमारे देश का युवा नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने। यह देश के प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। इसको लेकर देश के लगभग 700  जिलों के 100 इलाकों में विदेश मंत्रालय निदेशालय भारत सरकार द्वारा वाणिज्य व्यापार सम्मेलन सहित  अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि वो किस प्रकार से अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं। राजनगर में आयोजित इस व्यापार सम्मेलन के माध्यम से व्यापारियों को ECGC द्वारा उनके व्यापार में लाभ पहुंचाने के लिए अनेक प्रकार की जानकारियां दी जा रही है। सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए काम करने वाली महिलाओं को भी इस प्रकार के प्रयासों से अनेक मदद मिल रही है। कुटीर उद्योग, बुनाई व कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सरकार द्वारा आयोजित इस प्रकार के सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। ECGC जैसी संस्थाएं इन सभी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बताती है कि वो किस प्रकार से बैंक से ऋण लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक लाभकारी कार्यक्रमों की जानकारियां भी इस प्रकार की संस्थाएं लोगों को देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत की इकोनामी को 5 ट्रिलियन बनाना है। इसमें सभी देशवासियों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके अलावा वाणिज्य सम्मेलन में सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों द्वारा बनाए गए अनेक प्रकार के उत्पादों  को देखा व कलाकारों की प्रशंसा की। उनका कहना है कि देश में हुनर की कमी नहीं है। सरकार कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सशक्त करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है।  सरकार द्वारा उठाए जा रहे  इन कदमों की जानकारी आमतौर पर लोगों को विस्तार से नहीं होती है। पर इस प्रकार के प्रयास लोगों को सशक्त बनाने में कारगर साबित होंगे। इसके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने राजनगर में वैक्सीनेशन  सेंटर का भी उद्घाटन किया।  इसके माध्यम से प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होगी। इस अवसर पर पूर्व एसडीएमसी चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता, डीएम विश्वेंद्र, ईडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, ECGC के रीजनल हैड गौरव अंशुमन व जिले के सभी एसडीएम के अलावा भारी संख्या में राजनगर के निवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close