साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की हुए पहली बैठक सफलतापूर्ण सम्पन्न

पत्रकारों के हितों के साथ उनके मान सम्मान की लड़ेगा लड़ाई।
एकजुट हुए साउथ दिल्ली छेत्र के ज्यादातर पत्रकार
मोमना बेगम
दिल्ली। साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की पहल धीरे धीरे रंग ला रही है आज उसकी पहली बैठक साउथ दिल्ली के किशनगढ़ वसंत कुंज में सफलतापूर्ण सम्पन्न हुए जिसमें ज्यादातर पत्रकारों की भागेदारिया रही ओर सभी का जबरदस्त समर्थन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को मिला।आपको बता दे पहले भी कई बार साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को बनाने की पहल की गई थी लेकिन एकता एव एकजुटता ना होने के कारण पत्रकार बंधु एक मंच पर नहीं आ सके लेकिन जो इस मुहिम से जुड़े थे उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और निरंतर प्रयास करते रहे ओर फिर इस साल फिर से ग्रुप बना कर सभी को जोड़ा गया यही उम्मीद से की इस साल यह संगठन आखिरकार बन ही जाएगा सोच ओर नियत अच्छी थी और ग्रुप की विचारधारा स्पष्ट करते हुए सभी पत्रकार बंधुओ को फिर से जोड़ा गया था और इस बार यह मुहिम रंग लाई और सभी ने इस विचारधारा का समर्थन करते हुए पूरा सहयोग समर्थन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को दिया।