सामाजिक समरसता के लिये पीड़ित लोगो की मदद जरूरी-
डा.रिपुदमन सिंह
इन्तिजार अहमद खान
इटावा।जायण्ट्स ग्रुप ऑफ़ इटावा के तत्वावधान में शहर में एसडी फील्ड स्थित पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में श्रीमती राधा सक्सेना की पुण्य स्मृति में प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं राधा सक्सेना के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।मंचासीन अतिथियों का स्वागत रोली चंदन एवं माल्यार्पण करके किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल डा.रिपुदमन सिंह ने कहा कि पीड़ित लोगों की मदद से ही सामाजिक समरसता देखी जा सकती है,उन्होंने डा.ज्ञान चंद सक्सेना और जायंट्स ग्रुप द्वारा किए जा रहे परोपकारी कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
अति विशिष्ट अतिथि प्रो.आर.के. अग्रवाल ने जायण्ट्स का परिचय देते हुए कहा कि सम्मान समारोह समाज के लिए अनुकरणीय कार्य है।
विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय डॉ.श्याम पाल सिंह ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए जायण्ट्स ग्रुप अग्रणी भूमिका निभा रहा है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक डॉ.ज्ञान चंद सक्सेना की तरह उनके द्वारा किए जा रहे परोपकारी कार्यों से प्रेरणा लेकर और लोगों को भी आगे आना चाहिए।कार्यक्रम के अध्यक्ष डा.विनय अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा क्षमा पुरवार ने हिन्दी दिवस के अवसर पर मनमोहक गीत गाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संरक्षक डा.ज्ञान चन्द सक्सेना ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हिन्दी दिवस पर प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह अपनी पत्नी राधा सक्सेना की पुण्य तिथि पर करते आ रहे हैं,इसके अलावा पत्नी के जन्म दिवस 16 जनवरी पर भी इसी तरह के समाजसेवी कार्य करते हैं,जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए आर्थिक मदद एवं जरूरतमंद बेटियों के विवाह में सहयोग करने सहित जरूरतमंद लोगों की मदद करने से उनके मन को संतुष्टि मिलती है।
कार्यक्रम में डॉ.रिपुदमन सिंह अमित कुमार,ज्योति सविता,डॉ. प्रवेश त्रिपाठी,राजकिशोर श्रीवास्तव,रमेश चंद्र गुप्त,दीपा चौहान,निशा सक्सेना,अवधेश कुमार,नंदिता सक्सेना,पुष्पलता कटियार,डॉ.डॉली रानी,प्रो.डा. नरेश पाल सिंह,डा.पूनम गौर को माल्यार्पण,शॉल ओढ़ाकर,प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।संचालन डॉ.विपिन चंद्र गुप्ता व डा.डोली रानी ने संयुक्त रूप से किया।संयोजक आनंद मित्तल,प्रवीणा आर्य व सहसंयोजक राहुल त्रिवेदी ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक वर्मा,ललित सक्सेना,राम चंद्र कश्यप,सचिन अग्रवाल, अभिषेक गौड़,के.डी.कौशिक, विमल गुप्ता,निशेष कांत,अजय कुमार गुप्ता,मनोज दुबे,विपिन मिश्रा व जय कुमार गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।