सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया।
मनावर:- (शाहनवाज शेख) आज दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया, जिसमें संस्था के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ केसी राणे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर आज वृद्धजन व्यक्तियों का रक्तचाप शुगर इत्यादि की जांच औषधि विशेषज्ञ डॉ केसी राणे द्वारा की गई तथा बताया गया कि वृद्धावस्था में मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप डायबिटीज आदि का खतरा ज्यादा रहता है इस कारण समय-समय पर इनकी जांच करवाई जाना चाहिए। यदि जांच में उपरोक्त बीमारियां पाई जाती है तो चिकित्सक के परामर्श अनुसार उपचार लेना चाहिए तथा व्यायाम इत्यादि निरंतर जारी रखना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजय मुवेल, डॉ सुनील देसाई, डॉ कुलदीप जोहर, डॉ अमित जयसवाल, खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर, बीपीएम मुकेश पाटीदार, बीसीएम कमल रावल, सुपरवाइजर आनंद सिंह जर्मन, लेखा प्रबंधक प्रजा पाल सिंह चौहान, मुबारिक खान आदि उपस्थित थे।