Breaking News

सिगरा पुलिस ने छिनैती करने वाले गिरोह के चार सदस्य को दबोचा।  (लूट का माल, नकद, आटो और मोबाइल बहामद)


अखलाक अहमद

वाराणसी। सिगरा इंस्पेक्टर राज बहादुर मौर्य और रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दूबे की टीम ने छिनैती/लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मालगोदाम रोड (सिगरा) से गिरफ्तार किया है। इनसे लूटा गया माल, नगद रुपए और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अजय सिंह (40) निवासी लखनपुर थाना चोलापुर, इरफान (20) निवासी खुज्जी मोड़ थाना केराकत, जौनपुर, भरत लाल गोंड (30) निवासी सिसवा थाना बड़ागांव, और अभिषेक उर्फ राहुल जायसवाल (40) निवासी परसौना थाना चोलापुर शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक पीली धातु का टुकड़ा (लगभग 8 ग्राम), 6400 रुपये नकद, ऑटो संख्या यूपी 65 एमटी 4839 और दो मोबाइल फोन (सैमसंग व रेडमी कंपनी) बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी मिलकर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थें। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वह लूट का माल सोनार राहुल जायसवाल को बेचते थे और फिर आपस में रुपये बांट लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। भरत लाल गोंड पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत कुल दस मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अजय सिंह के खिलाफ भी दो आपराधिक मामले दर्ज है। इस गिरोह का खुलासा उस समय हुआ जब 7 अप्रैल को वाराणसी स्टेशन के पास एक व्यक्ति की बहन का मंगलसूत्र छीन लिया गया। पीड़ित व्यक्ति ने पारिवारिक व्यस्तता के चलते 18 अप्रैल को सिगरा थाने में इसकी सूचना दी, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने 19 अप्रैल को मालगोदाम रोड से चारों अभियुक्तों को धर दबोचा।
इस कार्यवाही में सिगरा इंस्पेक्टर राज बहादुर मौर्य, चौकी प्रभारी रोडवेज पुष्कर दूबे, कांस्टेबल नीरज मौर्या, वीरेंद्र यादव, अखिलेश गिरी, अनंत कुमार सिंह, रवि प्रकाश और अश्वनी सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close