स्कूलों में मिशन शक्ति अभियान 5.0के कार्यक्रम का हुआ आयोजन


शमशाबाद फर्रुखाबाद 3अक्टूबर 2025
स्कूलों में मिशन शक्ति अभियान 5.0के कार्यक्रम का हुआ आयोजन को लेकर हल्का इंचार्ज की उपस्थिति में महिला कांस्टेबल द्वारा D A V इंटर कॉलेज राजलामाई शमशाबाद में छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें अपराधियों से निपटने और सबक सिखाने के दिए टिप्स
जानकी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस प्रशासन के जरिए महिलाओं बालिकाओं तथा छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए महिला सशक्ति करण का कार्यक्रम चला रही इस महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के जरिए अपराध और अपराधियों से बचने की आवश्यक जानकारियां दी जा रही है कार्यक्रम के जरिए उन्हें यह भी बताया जा रहा अगर कोई अराजक तत्व अपराधी मनचला परेशान करे तो किस तरह निपटा जाए और किस तरह पुलिस का सहारा लिया जाए इस संबंध में शुक्रवार को कस्बा इंचार्ज मिथिलेश कुमार की उपस्थिति में कांस्टेबल सोहित कसाना महिला कांस्टेबल कुमारी बबीता द्वारा विद्यालयों कॉलेज में जा कर युवतियों किशोरियो एवं छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी उन्हें यह भी बताया अगर इस तरह कोई अराजक तत्व पीछा करे तो घबराए नहीं बल्कि हिम्मत से काम ले अपराधियों को उलझाकर पुलिस के संपर्क में रहे डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की सहायता ले जिसे पुलिस अपराधियो तक पहुंच कर उनका कालर पकड़ सके और आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज सके महिला कांस्टेबिल ने सियोजी नंबर देने के साथ निजी मोबाइल नंबर भी दिए ताकि बुरे वक्त में काम आ सके
मालूम रहे उत्तर प्रदेश सरकार का एक सपना हर महिला किशोरी छात्रा सुरक्षित हो समाज में कंधा से कंधा मिलाकर सम्मान का जीवन जिए इसके लिए जगह-जगह महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन खासकर महिला कांस्टेबल अच्छी खासी भागीदारी निभाकर महिलाओं को जागरुक भी कर रही।चाहे विद्यालय हो अथवा गांव की चौपाल या फिर राह गुजरती महिलाएं हर जगह सरकार के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक जानकारियां देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाकर अपराधियों से निपटने का तरीका भी बताया जा रहा