11 दलों द्वारा मिलकर राष्ट्रीय राजनैतिक समता गठबंधन चुनाव लड़ने को तैयार
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी । भारत के 11 राजनैतिक दलों द्वारा मिलकर भारतवर्ष में एक नए राजनैतिक चुनावी गठजोड़ किया गया है। जिसका नाम राष्ट्रीय राजनैतिक समता गठबन्धन का गठन किया है। राष्ट्रीय अम्बेडकर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भारती सूर्य को सभी दलों नें अपना गठबन्धन अध्यक्ष चुना है। इस गठबन्धन में राष्ट्रीय अम्बेडकर दल, राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, पूर्वांचल नव निर्माण पार्टी, भारतीय सर्वोदय पार्टी भारतीय सामाजिक कांति दल, पूर्वाचल पब्लिक पार्टी, हिमाचल कांति दल पार्टी, जनवादी विकास पार्टी इन्सान राज पार्टी बहादुर आदमी पार्टी सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के 11 राजनैतिक दल शामिल है।
इस अवसर पर गठबंन्धन के अध्यक्ष (जो कि राष्ट्रीय अम्बेडकर दल के अध्यक्ष भी है) राजेश भारती सूर्य ने राष्ट्रीय राजनैतिक समता गठबन्धन की सार्वजनिक घोषणा की और बताया कि 11 दलों का यह गठबन्धन देश परिर्वतन का परिचायक है। गठबन्धन दिनांक 2 जनवरी 2022 को लखनऊ में देशभर के तमाम दलों की बहुत बड़ी मीटिंग करने वाला है जिसमें प्रमुख सहयोगी घटक दलों के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्षों साथ इस राजनैतिक गठबन्धन की नितियों व आगामी कार्यक्रमों की वे घोषणा करेंगे।इस महागठन्धन के संयोजक डा० प्रभाकर तिवारी सह संयोजक धर्मेन्द्र मिश्रा तथा गठबन्धन के प्रवक्ता राजेश आजाद द्वारा बताया गया कि गठबन्धन के दल 2022 यूपी विधानसभा में मिलकर चुनाव लड़ेगे और और उत्तर प्रदेश तथा देश में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।