Breaking News

15 दिन में समस्याओं का निकराकरण नहीं हुआ तो नपा अध्यक्ष के निवास पर जाकर धरना देंगे – सचिन पांडे

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर पालिका में लंबित पड़े कार्यो को जल्द करने की सीएमओ से मांग की

मनावर। मप्र – नगर पालिका में पिछले कई माह से लंबित पड़े हुए नामांतरण, नल कनेक्शन तथा प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के संबंध में भाजपा एवं युवा मोर्चा के सदस्यों ने गुुरूवार को सीएमओ से मुलाकात कर शीघ्र ही प्रकरणों का निराकरण करने की मांग की।

भाजपा एवं युवा मोर्चा के सदस्यों ने सीएमओ प्रदीप शर्मा को बताया कि पिछले एक वर्ष से नगर के कई वार्डाे में न तो नामांतरण हो रहे है और न ही रहवासियों को बराबर नल कनेक्शन दिए जा रहे है। इसी प्रकार पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल न करते हुए कई अपात्र लोगों के आवास स्वीकृत कर दिए गए है। इस संबंध में सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि 15 दिवस के भीतर आपकी मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा। नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे ने नपा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन में समस्याओं का निकराकरण नहीं हुआ तो नपा अध्यक्ष के निवास पर जाकर धरना देंगे और वहीं जाकर रूके हुए कार्य कराएंगे। इस संबंध में नगर मंडल अध्यक्ष पांडे ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह तथा सीएमओ मनावर को एक ज्ञापन भी दिया है।
       

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद सुनिल गुप्ता, सोनाली श्रीवास्तव, आषीश चौबे, मोनू पाटीदार, मयूर पाटीदार, अखिलेश पाटीदार, लोकेश मुकाती, आशुतोष सोनी, विक्की राठौर, मेहुल शर्मा, राहुल राठौर, जितेंद्र जैन, अंतिम तिवारी, राज सिसोदिया, अंकित खंडेलवाल, गिरीश मालवीय, रूपेश सोलंकी, रामेश्वर धनगर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close