प्रधानमंत्री ने दिखाई वंदे भारत को हरी झंडी, जीआरपी–आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था को मिली सराहना

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन से खजुराहो के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और चाक-चौबंद रखने के लिए जीआरपी–आरपीएफ की संयुक्त टीम पूरे समय मुस्तैद रही।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी.पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री राजेश मोदक तथा महानिरीक्षक आरपीएफ श्री मो. तारिक खान के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा और पर्यवेक्षण किया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्री कुंवर प्रभात, तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर दुष्यंत कुमार के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्म संचालन किया गया।स्थानीय स्तर पर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर,चौकी प्रभारी बनारस उ•नि• अशोक कुमार ओझा,जीआरपी–आरपीएफ सुरक्षा टीमों एवं अन्य पुलिस बलों ने यात्रियों की आवाजाही, प्लेटफॉर्म सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।कार्यक्रम में शामिल नागरिकों और यात्रियों ने जीआरपी/आरपीएफ की तत्परता, अनुशासन और उत्कृष्ट कार्यशैली की भूरि–भूरि प्रशंसा की।प्रधानमंत्री के इस विशेष कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का यह सफल संचालन रेलवे पुलिस की दक्षता और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।



