Breaking News

80 समाज प्रमुखों ने राजस्थान पहुंच कर स्व. लक्ष्मणसिंह को दी श्रद्धांजलि

मनावर।धार – सिर्वी समाज आई पंथ के धर्मगुरु व पूर्व कैबिनेट मंत्री दीवान माधव सिंह राठौर के ज्येष्ठ पुत्र कुंवर डॉ. लक्ष्मणसिंह का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। सोमवार को मध्यप्रदेश के प्रमुख समाज बंधुओं का एक प्रतिनिधि मंडल राजस्थान के बिलाड़ा शहर में पहुंच कर स्व. डॉ लक्ष्मणसिंह राठौर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती मनावर के नेतृत्व में प्रदेश के लगभग 80 समाज प्रमुखों का एक प्रतिनिधि मंडल बिलाड़ाधाम में पहुंच कर स्व. कुंवर डॉ. लक्ष्मणसिंह की आत्मशांति के लिए गीता का पाठ कर 2 मिनट का मौन रखा। वही इस दुःख की घड़ी में उनके पिता धर्मगुरु दिवान साहब, भाई किशनसिंह राठौर व परिवार को ढाढ़स बंधाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही बड़वानी सिर्वी समाज बुधंओं ने समाजजनों के साथ स्व. राठौर की याद में धर्मगुरु जी को त्रिवेणी का पौधा भेंट किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती, पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती, प्रांतीय संरक्षक मोहन भायल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष कालूराम लछेटा, इंदौर ट्रस्ट अध्यक्ष भगवान लछेटा, इंदौर,उज्जैन, पीथमपुर परगना जिला अध्यक्ष भगवान काग,लक्ष्मण बर्फा (मेक्सन बैटरी), जगदीश काग, ओंकारेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष केशरसिंह हाम्मड़, सिर्वी संदेश पत्रिका के पूर्व संपादक महेंद्र कोटवाल, बड़वानी जिला अध्यक्ष दिनेश चैधरी, झाबुआ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश चोयल, धार जिला अध्यक्ष टीकम पंवार, भरत लाल परमार, गिरधारीलाल हाम्मड़, गोविंद भायल, हीरालाल हाम्मड़, राधेश्याम मुकाती, शांतिलाल काग,गोपाल सोलंकी, नरसिंह हाम्मड़, जगदीश चोयल, डाॅ. महेश राठौर, राजू देवड़ा, जगदीष हाम्मड़, हरिराम राठौर, गंगाराम चोयल, अशोक राठौर, दिलीप हाम्मड़, लक्ष्मण परिहार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close