Breaking News

95 वें सीआरपीएफ बटालियन के जवानों के साथ गोवर्धन पूजा समिति पदाधिकारीयों ने नमो घाट पर किया योगाभ्यास

अखलाक अहमद
    
वाराणसी। नमो घाट पर 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के चौथे दिन इस वर्ष के थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वस्थ के लिए योग ‘ के उद्देश्य से  गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के सदस्यों के साथ 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ एवं करीब 400 से ज्यादा लोगों ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत बारिश में ही योग किया योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे। कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य अभय स्वाभिमानी तथा सुशील गुप्ता द्वारा लोगों को  भ्रामरी अनुलोम विलोम का फायदा लोगों को बताया गया इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में गोवर्धन पूजा समिति के उपाध्यक्ष दिनेश यादव गप्पू तथा महामंत्री पारस यादव पप्पू  द्वारा कमांडेंट 95 बीएन सीआरपीएफ से आर.एस.बाला पुरकर , सेकंड इन कमांडेंट राजेश कुमार ,सेकंड इन कमांडेंट आलोक कुमार ,प्रदीप  सिंह शेखावत उप कमांडेड  नवनीत कुमार  उप कमांडेंट असिस्टेंट कमांडेंट ,पंकज कुमार असिस्टेंट कमांडेंट शिवमोहन दीक्षित ,निरीक्षक प्रिंस सिंह एस एम परमेंद्र प्रसाद, और प्रवीण सिंह एवं बटालियन के सभी जवान सीआरपीएफ के ड्यूटी कमान अधिकारी आलोक कुमार, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, सहायक कमांड,योग गुरु सुशील गुप्ता को केसरिया अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया।95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट आर,एस बाला पुरकर द्वारा गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष एवं योगाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। वहां पर उपस्थित सभी योग साधकों को 95 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट किया।कार्यक्रम के अंत में आर एस बाला पुरकर द्वारा धन्यवाद किया गया।योग कार्यक्रम में इस भीषण गर्मी को देखते हुए एनजीओ माई एंथम फाउंडेशन स्वस्थ बनारस के अनुराग द्विवेदी द्वारा  सभी के लिए ठंडा पानी और बिस्कुट की व्यवस्था की गई  थी। योग में 95 बटालियन वाहिनी के अधिकारी तथा जवानों के साथ सीताराम यादव, रमेश गुप्ता, विनोद यादव, संतलाल मौर्य, राजकुमार यादव, दिपमाला, रितु केसरी, कंचन अग्रहरि, तपस्या, पल्लवी यादव , आरती केसरी, सहित काफी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close