Breaking News

95 बटालियन के रिजर्व पुलिस बल एवं भा वि प ने महारानी लक्ष्मीबाई स्टेच्यू स्थल जेएचवी मॉल पर 189वीं जन्म जयंती मनाया


अखलाक अहमद

वाराणसी।भारत विकास परिषद शिवा शाखा द्वारा जेएचवी माल के पास स्थापित महारानी लक्ष्मीबाई की स्टेचू स्थल पर 189 वीं जन्म जयंती हिंदी पंचांग से कार्तिक चतुर्दशी को मनाया गया।
   भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की आदर्श वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जिन्होंने अपनी झांसी की रक्षा के लिए, देश की आजादी के लिए, अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए, अपनी हिम्मत व पराक्रम से अंग्रेजी सेना को तहस-नहस करने वाली, अपनी तेज़ तलवार से बिजली की तरह कहर बनकर गोरी पलटन पर टूट पड़ने वाली ,आजादी की लड़ाई में अपना प्राण न्योछावर कर दिया। जिनके हृदय में देशभक्ति की ज्वाला धधकती थी । जिनकी नसों में शौर्य और स्वाभिमान का खून दौड़ा करता था । उस महान वीरांगना को भारत विकास परिषद शिवा शाखा के सभी लोगों ने  कोटि कोटि नमन किया। लक्ष्मी बाई की जन्म स्थली काशी होने पर सभी लोग गौरवान्वित हैं।
   अंग्रेजों की सरपरस्ती में ग्वालियर का काला अध्याय भले ही रानी को मौत दे गया , लेकिन दुनिया से जाते-जाते वह ग्वालियर को दे गई वीरता की एक अमिट कहानी। वो देशभक्ति का एक ऐसा इतिहास लिख गई, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
जयंती समारोह धूमधाम से मनाने के लिए गुरुकुल विद्यालय , पाणिनि विद्यालय एवं निवेदिता विद्यालय की छात्राओं ने गीत व नृत्य के माध्यम से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन संघर्षों को चरितार्थ किया।
   इस समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट श्री राजेश्वर बालापुरकर ने सभी छात्राओं का हौसला बढ़ाया। उन्हें इतिहास से सीख लेने की संदेश दिए। मुख्य अतिथि को भारत विकास परिषद काशी प्रांत के संरक्षक श्री एस एन खेमका , प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल तथा शाखा के अध्यक्ष कौशल पति शर्मा ने शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख मदन राम चौरसिया ने दीपावली के अवसर पर वास्तु शुभ पौधा लक्ष्मी कमल  भेंट किया। एस एन खेमका जी ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी  एवं शौर्य गाथा का इतिहास सभी को याद दिलाये।
इस जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि पर पैरा वर्ल्ड कप शूटिंग में सिल्वर मेडलिस्ट वाराणसी निवासी सुमेधा पाठक अपने जीवन में दिव्यांग होने से लेकर वर्ल्ड कप विनर तक का सफर का संघर्ष की कहानी बयां की। इन्हें भारत विकास परिषद द्वारा इस वर्ष का लक्ष्मीबाई वीरांगना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महिला संयोजक मीना अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल ने इनको शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मदन राम चौरसिया ने इनको लक्ष्मी कमल पौधा भेंट किया।
  इस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए शिवा शाखा से  श्री कमल गोयंका, अखिलेश तिवारी, राजकुमार गुप्ता, व अन्य
सदस्यगण , सीआरपीएफ बटालियन 95 के सुरक्षा बल व प्रवीण सिंह
पीआरओ तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्राएं एवं अध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन अमरचंद अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष कौशल पति शर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close