95 बटालियन सीआरपीएफ और यू बी आई के अधिकारियों के साथ मिलकर किया बृहद पौध रोपण


अखलाक अहमद
वाराणसी। पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह के अगुवाई में आज गुलाब ग्रीन कैम्पस में सृजन सामाजिक विकास न्यास, 95बटालियन सी आर पी एफ एवं युनियन बैंक को अधिकारियों ने, ग्राम वासियों के साथ मिलकर किया बृहद पौध रोपण जिसकी अध्यक्षता 95बटालियन के कमान्डेंट राजेश्वर बाला
पुरकर् जी ने किया, पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने सभी सम्मानित ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण एवं जलसंरक्षण के बारे में बृहद जानकारी देते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई और अपने अपने जन्मदिन तथा शादी के बर्ष गांठ पर प्रति वर्ष पौधे लगाकर सुरक्षित एवं संरक्षित करें जिससे पर्यावरण को शुद्ध बनाने में मदद मिले। इसमें मुख्य अतिथि युनियन बैंक के डी जी एम कुन्दन लाल ने सभी सम्मानित ग्राम वासियों,सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं 95बटालियन सीआर पी एफ के अधिकारियों जवानों को इस नेक कार्य हेतु बधाई दिया सृजन के राकेश दूबे ने संयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से मिल्को पुर के सभी सम्मानित ग्राम वासियों ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई जिसमें सम्मानित विजय शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, विशाल सिंह, गौरव सिंह बुलट, राधे रमन सिंह, साहब यादव, लालचंद यादव, ग्राम प्रधान-अमृत सिंह चौहान समस्त ग्राम वासी तथा निरीक्षक सुरेश कुमार रावत के साथ 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे ।।।
🙏आभार 🙏