95 वाहिनी मुख्यालय में मनाया गया शौर्य दिवस


अखलाक अहमद
वाराणसी । दिनांक 09 अप्रैल 2025 को 95 वाहिनी मुख्यालय में शौर्य दिवस मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम कमांडेंट श्री आर एस बालापुरकर द्वारा उपस्थित सभी जनों को संबोधित करते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के पराक्रम के इतिहास तथा उनके वीरता की घटना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई
शौर्य दिवस सरदार पोस्ट की उस घटना के बारे में है जो भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा के ठीक पास स्थित है 09 अप्रैल 1965 को भारतीय सीमा क्षेत्र पर अधिकार करने के उद्देश्य से भारतीय सीमा की चौकियो के विरुद्ध ऑपरेशन डेजर्ट हॉक चलाया उस समय पश्चिमी पाकिस्तान गुजरात के पास का क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रन ऑफ कक्षा गुजरात में सरदार और टॉक चौकियो का रख रखाव द्वितीय बटालियन के रि पु बाल की चार कंपनियां कर रही थी दिनांक 9 अप्रैल को लगभग 0330 बजे प्रातः पाकिस्तानी सेना की इन्फेंट्री ब्रिगेड ने के रिपु बाल की कंपनियों की सरदार और टॉक भारतीय सीमा चौकियो पर आक्रमण कर दिया के रि पु बल के जवानों ने इस आक्रमण का दृढ़ता पूर्वक सामना किया और वीरता पूर्वक युद्ध करते हुए उनके इस आक्रमण को विफल कर दिया इस संघर्ष में पाकिस्तान सेना के 34 जवान मारे गए थे और चार को के रिपु बोल के जवानों द्वारा जीवित पकड़ लिया गया था इस कार्रवाई में के रूप बोल के आठ जवान शहीद हो गए थे और 19 जवान पाकिस्तान सेना द्वारा बंधक बनाए गए थे सैनिक लड़ाई के इतिहास में यह एक अद्वितीय कार्य है जिसमें अर्धसैनिक बल की एक छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने एक पूरे ब्रिगेड के नियोजित आक्रमण को निष्फल कर दिया के रि पु बल के नायकों के इस वीरता पूर्वक कार्यों की याद को ताजा रखने तथा उनके इस उदाहरण का अनुकरण करने के लिए एवं बल के सदस्यों को प्रेरित करने के लिए के रि पु बल की समस्त कार्यालयो के अतिरिक्त भारत वर्ष के सभी केंद्रीय पुलिस वालों एवं राज्यपुलिस बालों द्वारा प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है
कार्यक्रम के क्रम में वाहिनी के वैसे कार्मिकों जिनको उनके वीरता पूर्वक कार्य हेतु मेडल प्राप्त हुए हैं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया साथ ही वाहिनी के कार्य क्षेत्र में निवासरथ शहीद कार्मिकों के परिवार जनों को सॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया समारोह के अंत में चाय जलपान का आयोजन किया गया एवं सभी आगंतुकों को धन्यवाद किया गया इस गरिमामय अवसर पर वाहिनी के श्री आर एस बालापुरकर कमांडेंट, श्री आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी ,श्री नवनीत कुमार उप कमांडेंट, श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट अन्य अधिकारी जवानों एवं वाहिनी के कार्य क्षेत्र में निवासरथ शहिद कार्मिकों के परिवार जनों की उपस्थिति रही