थाना मनावर पुलिस द्वारा अवैध हथियार लेकर घुमने वाले को किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से कुल 01 देशी 12 बोर का कट्टा व एक देशी 12 बोर का जिन्दा कारतुस बरामद किया
मनवार। मप्र: – थाना मनावर क्षेत्र से लगातार अवैध हथियार कि तस्करी कि सुचना पर धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिह, तथा अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर व थाना
प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के निर्देशन मे अवैध हथियार के क्रय विक्रय करने वालो के उपर मुखबीर मामुर कर सतत निगरानी रखी जा रही थी। दिनांक 03 अक्टूबर को दौराने बीट भ्रमण मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्कूल के पास ग्राम बागल्या में देशी कट्टा लिए कही जाने कि फिराक मे खडा है।
मुखबीर सूचना कि तस्दीक मे उनि.प्रकाश अलावा हमराह फोर्स के स्कूल के पास ग्राम बागल्या पहुचा, जहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जिसे हमराह फोर्स कि मदद से घेराबंदी कर पकडा और नाम पता पुछते उसने अपना नाम कार्तिक पिता अमरसिंह पंवार जाति भील उम्र 21 साल निवासी बागल्या थाना मनावर जिला धार का होना बताया जिसके कब्जे से एक देशी 12 बोर का कट्टा व एक देशी 12 बोर का जिन्दा कारतुस जप्त कर आरोपी कार्तिक पंवार को गिरफ्तार किया और थाना मनावर में अपराध धारा 25, 27आर्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया।
कार्यवाही मे मुख्य रूप से थाना मनावर के निरीक्षक बृजेश कुमार मालवीय, उनि उनि.प्रकाश अलावा उनि. नीरज कोचले, सउनि. राजेश हाडा, कार्यवाहक प्रआर. 722 कुंदनसिंह बघेल, आर.654 राहुल बांगर का कार्य सराहनीय रहा है।