Breaking News

मनावर पुलिस ने कुख्यात डकैतो कि टोली को डकैती कि डकैती की योजना बनाते धरपकड़ की

धरपकड़ में फरार इनामी करण पिता बाबू धराया

मनावर:- मनावर पुलिस की कार्यवाही में फरार ईनामी आरोपी करण पिता बापु बघेल जाति भीलाला निवासी सेंदला जिसपर 15,000/- रूपये का ईनाम घोषित था अपने साथियो के साथ मे पकडाया। आरोपीयो द्वारा सोनगांव फाटा पिपली रोड पर डकैती कि योजना बनाई जा रही थी जिन्हे अवैध हथियारो 02 देशी कट्टा 12 बोर मय 04 जिन्दा कारसुत व 02 खुंखार चाकू के साथ पकडा।

घटना दिनांक 01 अक्टूबर को रात्री 11 बजे जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सोनगांव तिराहा पिपली रोड पर रोड के किनारे 5-6 लोग बैठे है तथा पास ही मे दो मोटर साइकल खडी है व आने जाने वालो वाहनो पर हमला कर डकैती डालने कि बातचीत कर रहे है कि सूचना प्राप्त हुई

थी जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सूचना से अवगत करवाकर फोर्स व पंचानो को लेकर घेराबंदी कर डैकेती कि तैयारी करने वाले बदमाशो को दिनांक 01 अक्टूबर कि रात्री 01.00 बजे पकडा, मौके पर दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटर साइकल सहित भाग गए पकडे गए। पकड़े गए आरोपीयो के नाम कैलाश पिता नाराण अलावा भीलाला उम्र 19 वर्ष, करण पिता बापु बघेल भीलाला उम्र 19 वर्ष, नरसिंह पिता लक्ष्मण डावर भीलाला उम्र 20 साल नि. गणग्राम सेन्दला थाना बाग व दिलीप उर्फ डुंगरसिंह पिता झेतु गुथरिया भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी अखाडा थाना बाग तथा आरोपीयो के कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये तत्काल घेराबंदी कर बदमाशो को नही पकडे जाते तो आने जाने वाले वाहनो पर हमला कर कोई गंभीर घटना घटित करते कुख्यात फरार ईनामी आरोपी करण पिता बापु बघेल जाति भीलाला निवासी सेंदला के विरूध्द थाना पीथमपुर जिला धार में अपराध क्र.65/2021 धारा 457, 380 भादवि व अपराध क्र 101/2021 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द है जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी पर 15,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया था।

उक्त सहरानीय कार्य को करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मालवीय के निर्देशन में चौकी प्रभारी सिंघाना -उनि. नारायणसिंह कटारा, चौकी प्रभारी उमरबन -उनि. अभिषेक जाधव, सउनि. नंदलाल सलोने, प्रआर.387 मुकामसिंह, कार्यवाहक प्रआर .364 रेलसिंह सस्तिया आर. 403 रमेश भोसले, आर.993 राकेश कन्नौजे, आर.923 शिवलाल आर्य, आर.300 रविन खन्ना, आर. 510 दिनेश सोलंकी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close