जगतपुर पीजी कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर हुई बैठक
वाराणसी। रोहनिया जगतपुर पीजी कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा सांसद एवं वर्तमान राज्यसभा सदस्य राम सकल जी रहे उन्होंने नई शिक्षा नीति पर अध्यापकों से कहा कि यह भारतीय शिक्षा नीति देश हित में छात्र हित में बनाई गई है। जिसका लाभ छात्रों को आज और भविष्य में मिलेगा तथा छात्रों को मैकाले पद्धति की पढ़ाई नहीं पढ़नी होगी।
छात्र अब भारतीय संस्कृति सभ्यता को जानेगा और पढ़ेगा यह नई शिक्षा नीति देश को और छात्रों को गौरवान्वित कर रहा है। विदेशी सभ्यता और विदेशी शिक्षा नीति से छात्रों को मुक्ति मिल जाएगी ।क्योंकि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है राज्यसभा सदस्य राम सकल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनाई गई है। और यह शिक्षा नीति राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में बहुत ही कारगर साबित होगी। अब इतिहास में विद्यार्थी अपने महापुरुषों को पढ़ सकेंगे। एवं प्राचार्य द्वारा राम सकल जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस बैठक में प्राचार्य डॉ निलय कुमार, डॉ रमेश चंद्र पाठक, आलोक सिंह एडवोकेट, विनय पांडेय, रवि पांडेय, जे पी राय आदि लोग उपस्थित रहे ।