Breaking News

लवे प्रशासन नियमों की कर रहा अनदेखीःशम्मी सिंह

—बोले, रोज लाखों करते हैं रेलवे क्रासिंग पार, फिर भी नहीं हो रहा अंडर पास का निर्माण
—अंडर पास निर्माण को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान

गाजीपुर। अंधऊ बाईपास मार्ग पर फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पार करते हुए रोज लाखों लोग आवागमन करते है। सुबह से देर रात तक ट्रेनों के गुजरने के दौरान फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग कई बार बंद होता है और लोगों की रफ्तार थमती है। घंटों लोगों का जाम जा झाम झेलना पड़ता है। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन रेलवे नियमों की अनदेखी करते हुए क्रासिंग पर अंडर पास का निर्माण नहीं करा रहा है। यहां बातें शनिवार को अंडर पास निर्माण सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर हस्ताक्षर अभियान चला रहे समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने कही।

उन्होंने कहा कि बताया की सरकारी आंकड़ों के हिसाब से मार्च 2019 तक रोजाना इस क्रासिंग से करीब ढाई लाख लोग आवागमन करते है और वर्तमान में सितंबर 21 तक लगभग 3 लाख से अधिक लोग रोज इस क्रासिंग से गुजर रहे है। लेकिन रेलवे प्रशासन की अनदेखी की वजह से विगत कुछ वर्षों से रेलवे ट्रैफिक बढ़ने के बावजूद अब तक रेलवे अंडरपास का निर्माण नहीं हो सका है, जबकि रेलवे के नियमों के हिसाब से वर्षों पहले निर्माण हो जाना चाहिए था। सरकार खुद अपने बनाए नियमों का पालन नहीं कर रही है। वहां मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने बताया की फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के 200 मीटर पूरब में स्टेशन है तथा 200 मीटर पश्चिम में नया वाशिंग पिट का निर्माण हो गया है। इसके चलते अब यह क्रासिंग हमेशा बंद रहती है और लोगों को घंटो जाम में फंसे रहने को मजबूर होना पड़ता है। अगर समय रहते अंडर पास का निर्माण नहीं कराया गया तो हम सभी क्षेत्रीय लोग समाजसेवी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन करीब 2800 लोगों ने हस्ताक्षर कर मांगों का समर्थन किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान कमलेश यादव सोनू, चंद्रेश्वर यादव पप्पू, सूरज सिंह, अनिल सिंह, सदानंद यादव, जैद आलम, इमरान अंसारी, मनीष पांडेय, इंदीवर वर्मा, प्रदीप बिंद, शशांक उपाध्यक्ष सहित दर्जनों गांवों के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close