सो रहे थे भोर में पड़ गया छापा, हो गई कार्रवाई
साभार
गाजीपुर।आज शहरी क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर उपखंड अधिकारी शिवम राय और विजिलेंस निरीक्षक स्वदेश कुमार एवं विजिलेंस के अवर अभियंता पंकज चौहान की अगुवाई में शनिवार की भोर में मॉर्निंग रेड में 39 लोगो को चोरी से विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया ।जिसमे मोहल्ला बरबराहना, लंगाह, चंपिया बाग, सैयदबाड़ा, काजीटोला इत्यादि मोहल्लों में जांच की गई
शिवम राय ने बताया कि मीटर से बाईपास करके सीधे दूसरे केबिल खीच कर विद्युत उपभोग करते हुए 12 लोगो पर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए विद्युत उपभोग करने पर 16 लोग तथा पूर्व में बकाये पर कनेक्शन के बाद भी बिना बिल जमा किये हुए कनेक्शन को पुनः जोड़ कर विद्युत उपभोग करने पर 11 लोगो पर विजिलेंस थाना रौज़ा पर एफआईआर किया गया है। शिवम राय ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत मिलने पर यह सब कार्यवाही की गई है।जिसमें इन लोगो के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि बिना कनेक्शन लिए एवं चोरी से रात में मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं की शिकायत मिली है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।