Breaking News

जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला लापता मां का शव, 3 दिन पहले तीन बेटियों का मिला था कंकाल

राहुल गुप्ता

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा के जंगल में तीन बालिकाओं का कंकाल मिलने के बाद फरार मां का शव शुक्रवार सुबह मोरचहवा जंगल में पेड़ से लटकता मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। आशंका यही जताई जा रही है कि बच्चों की हत्या मां ने ही की थी। कंकाल मिलने के बाद से वह लापता थी। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से उसने आत्महत्या कर ली। अब मां की मौत के बाद बच्चों की मौत के रहस्य से पर्दा उठा पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से एक माह पूर्व अपनी मां सीमा के साथ निकली तीन बहनों का कंकाल बुधवार की सुबह हर्रा जंगल में बरामद हुआ था। बलिकाओं के मामा की सूचना पर पुलिस के साथ जंगल में पहुंचे उनके पिता ने कपड़ों से तीनों पुत्रियों  गोलू (12) मुनिया (10) व ममता (8) की शिनाख्त की था। घटना के बाद से उनकी मां सीमा लापता थी। बालिकाओं के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी।

बालिकाओं के कंकाल की जांच खोलेगी हत्या का राज—-

पुलिस ने बालिकाओं के कंकाल की जांच के लिए वाराणसी के रामनगर डीएनए लैब भेजा है। बृहस्पतिवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार सुबह बेलाही के मोरचहवा जंगल में फंदे से लटकता एक महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस लापता महिला सीमा के पति देवीदास और भाई रमाकांत के साथ जंगल में गई। जंगल में साड़ी से बने फंदे से महिला का शव लटका मिला। पास में जमीन पर चप्पल और मोबाइल पड़ा था। परिजनों ने उसके शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि बालिकाओं का कंकाल मिलने के बाद लापता चल रही मां ने पकड़े जाने के डर से फंदे पर लटककर जान दे दी। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close