बबीना नहीं थम रहा गैस की कालाबाजारी
झाँसी। आए दिन गैस की कालाबाजारी को लेकर जनता होती है परेशान गैस मालिक और नौकरों की मिलीभगत से होती है गैस की कालाबाजारी जहां उपभोक्ता नंबर लगाकर 7 से 10 दिन तक इंतजार करते हैं वही गैस की कालाबाजारी करने वाले गैस की रिफिल करने वाले और सिलेंडर को ऊंचे दाम पर बेचने वालों के पास हमेशा हर समय उपलब्ध रहता है स्टॉक।
क्या मालिक और हॉकर की मिली भगत से होता है गैस सिलेण्डर का खेल या कोई और वजह है जो भी हो मामले की जांच होनी चाहिए और इस प्रकार की कालाबाजारी पर रोक लगानी चाहिए गाड़ियों में गैस रिफिल से लेकर होटलों में होटलों में उयोग हो रहे सीयलेंडर, कमर्शियल सिलेंडर की जगह लाल सिलेंडर का प्रयोग आम बात है पूरे बबीना मार्केट में आप खुलेआम देख सकते हैं हर होटल हल रेस्टोरेंट और सार्वजनिक जगहों पर लाल सिलेंडर खुलेआम उपयोग देखने को मिल जाएगा. गाड़ियों में भरने से लेकर ब्लैक करने तक में बबीना हनी गैस सर्बिस सबसे आगे है ग्राहक परेशान होता रहता हूं उपबोक्ताओ को नहीं मिलता है समय से सिलेंडर।।।
शाहिद मंसूरी