Breaking News

सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन लोगो की सेवा कर मनाया

 

 

 भारत के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास के जन्मदिवस पर दक्षिणी दिल्ली सांसद  रमेश बिधूड़ी ने उनके स्वस्थ जीवन, दीघार्यु आशीष के लिए दक्षिणी दिल्ली में आयोजित विभिन्न सेवा कायर्क्रमों में भाग लिया। रमेश बिधूड़ी ने अपने सेवा कायर्क्रमों की शुरूआत सरकारी अस्पतालों, अखिल भारतीय आयुवेर्द संस्थान बदरपुर (200 बिस्तर), ईएसआई अस्पताल ओखला फेस-1 (281 बिस्तर) एवं टी.बी अस्पताल महरौली (470 बिस्तर) में गरीब मरीजों को फल वितरण कर की।  इसके अलावा क्षेत्र में गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए शिव मन्दिर गाॅंव तुगलकाबाद में निशुल्क हृदय, दांत, नेत्र व मधुमेह की जाॅंच कैम्प, अग्रवाल धमर्शाला मेहता चैक महरौली में निःशुल्क नेत्र जाॅंच कैम्प और 100 फीट रोड़ छत्तरपुर में एम्स व रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री श्री सिद्धाथर्न जी, प्रदेश प्रवक्ता  विक्रम बिधूड़ी, नेता सदन निगम इन्द्रजीत सहरावत, अध्यक्ष महरौली जिला श्री जगमोहन महलावत उपस्थित थे।  

 

इस अवसर पर बिधूडी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ व दीघार्यु जीवन की कामना करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यह करोड़ों देशवासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व मिला है, उन्होंने अपना त्याग, तपस्या और सेवाभाव राष्ट्र व गरीबों के कल्याण के लिए समपिर्त किया है। उन्होंने संपूणर् विश्व में भारत को एक नई पहचान और विकासशील दिशा दी है। मोदी जी की दूरदशिर्ता और सकारात्मक सोच ने गरीब, मजदूर, किसान, दलित, वंचित व कमजोर वगर् को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है, जो काम देश की आजादी के 65 वषोर्ं तक ना हो सके उन्हें मात्र 7 वषोंर् में करके दिखाया है। गरीब पिछले कई दशकों से अपने अधिकारों से वंचित रहे, उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर सम्मान के साथ जीवन जीने के अवसर उपलब्ध कराए हैं। 

 

इस दौरान बिधूड़ी ने लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्ध्यिों की जानकारी दी। उन्होंने बताया की जो गरीब बैंकों की चैखट चढ़ने से हिचकिचाते थे, जन-धन योजना के अन्तगर्त ऐसे लगभग 42 करोड़ लोगों के खाते खुले जिससे आज सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा लोगों के खाते में जाता है। जिसे पहले बीच में बिचैलियों द्वारा हजम किया जाता रहा। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प के अंतगर्त गरीबों के लिए 10 करोड़ टाॅयलेट का निमार्ण हुआ जिससे माताओं-बहनों को मयार्दित जीवन जीने का अवसर मिला। निधर्न परिवार को उपचार कराने के लिए अपनी जमीन व गहने बेचने पड़ते थे, आयुष्मान योजना के अंतगर्त आथिर्क रूप से कमजोर परिवारों के लिए 5 लाख रू0 तक का मुफ्त इलाज, इस योजना में 11 करोड़ काडर् बनाए गए हैं और 1 करोड से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। पहले छोटे किसानों को सिंचाई, बुआई, बीज, खाद्य इत्यादि के लिए साहूकारों पर निभर्र रहना पड़ता था और कभी-कभी अनेकों कारणों से अपनी जमीन भी खोनी पड़ती थी। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 11.74 करोड़ छोटे किसानों को प्रत्येक वषर् 6000 रू0 देने का काम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किया जा रहा है। जिससे वो अब बुआई, बीज, खाद्य के लिए किसी के मोहताज ना रहें। उज्जवला योजना के माध्यम से लगभग 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त चूल्हा व कनेक्शन दिया गया है जिससे माताओं-बहनों का जीवन सुगम और स्वस्थ हो। प्रधानमंत्री आवास योजना – वषर् 2022 तक सबको पक्का मकान देने के संकल्प के उद्देश्य से अब तक ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ एवं शहरी क्षेत्र में 1.10 करोड़ मकानों का निमार्ण इस योजना के अंतगर्त किए गए हैं। सौभाग्य योजना – आजादी के 65 वषर् बाद भी देश के 18000 गाॅंवों में बिजली नही थी। आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में मात्र 3 वषोर्ं में 18000 गाॅंवों में बिजली पहुॅंचाने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – कोविड महामारी के दौरान 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन एवं 20 लाख करोड़ के आथिर्क पैकेज से आत्मनिभर्र भारत बनाने का संकल्प लेकर कायर् किया जा रहा है। दिल्ली में भी 80 लाख लोग दिसम्बर तक यह राशन प्राप्त करेंगे। मुद्रा योजना- रोजगार से स्वरोजगार के संकल्प को पूरा करने हेतु इस योजना में 2015 से लगभग 28 करोड़ लोगों को लगभग 15 लाख करोड़ लोन देकर उनका व्यापार शुरू करवाया गया है। स्वनिधि योजना – कोविड महामारी के कारण रेहड़ी द्वारा या पटरी पर छोटे व्यापार अत्याधिक प्रभावित हुए हैं। इस योजना के अंतगर्त 10000 रूपये का लोन ब्याज मुक्त रखा गया है जिससे गरीब वगर् पुनः अपना काम शुरू कर जीवन-व्यापन कर सके। हिंदू महिलाओं की सुरक्षा के समान ही मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा क्यों ना मिले? मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कानून बनवाकर तीन तलाक कुप्रथा को समाप्त किया। 130 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निमार्ण। भारत की अखंडता और कश्मीर में रह रहे गैर मुस्लिम नागरिकों के समानता का अधिकार और संपूणर् कश्मीर के विकास के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में गृह मंत्री  अमित शाह  द्वारा संसद में 05/08/2019 को कानून बनाकर अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त किया गया। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close