Breaking News

अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह सरदार के निधन पर पूर्वांचल में शोक, कचहरी में दी गई नमः आखों से श्रध्दांजलि

वाराणसी। बनारस और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व मैनेजिंग सदस्य, मृदुभाषी एवं अधिवक्ताओ में अत्यंत लोकप्रिय शैलेन्द्र प्रताप सिंह “सरदार” की 53 वर्ष की उम्र में निधन की खबर मिलने के बाद कचहरी के साथ – साथ पूर्वांचल में शोक की लहर दौड़ गई। वह यूपी कालेज के पिछे लक्षिमनपुर में रहते थे। आपकों बताते चले कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व जेपी मेहता रोड स्थित रामाश्रय वाटिका में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। अपने पिछे पत्नी, वृद्ध माँ पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व. चीफ़ वार्डेन यूपी कालेज) और एक भाई कौशलेंद्र सिंह जो हाइकोर्ट के फौजदारी अधिवक्ता छोड़ गए। शैलेन्द्र सरदार मृदुभाषी के साथ अपनी परवाह किये बगैर सभी सुख दुख में सहभागिता करते रहे। उनके निधन पर बनारस बार के अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, महामन्त्री विवेक सिंह, सेंट्रल बार अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, महामन्त्री कन्हैया पटेल, यूपी बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह, अशोक सिंह प्रिंस, अनुज यादव, बिनीत सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, विपिन शर्मा, आशीष सिंह, विवेक सिंह, अम्बरीष सिंह, अरुण सिंह झप्पू, गुलाब दास, विकास सिंह, विशाल सिंह, संदीप कुमार सिंह, रंजन मिश्र, शिवपूजन गौतम, राजा आनंद जयोत सिंह, सुर्यभान सिंह, प्रभुनरायन पाण्डेय, अंजनी श्रीवास्तव आदि ने शोक जताया, सेंट्रल व बनारस बार ने शोक सभा कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। विधिक पत्रकार संघ ने अध्यक्ष मेराज फारूकी की अध्यक्षता व महामन्त्री घनश्याम मिश्र के सन्चालन में मृदुभाषी लोकप्रिय शैलेन्द्र सिंह सरदार को भावभीनी श्रद्धान्जलि दी और परिवार को सहन शक्ति  की प्रार्थना की, शोक सभा मे अमरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, फरहान अहमद, रवि प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

⚡उधर, जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में फूल कोर्ट रेफरेंस आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व मानवीय गुणों की चर्चा की और श्रद्धाजंलि अर्पित की।

 घर से लेकर घाट तक लगा रहा शुभचिंतकों का तांता 

⚡शैलेन्द्र सिंह सरदार के निधन की सूचना पर आवास पर भीड़ एकत्र हो गई। मेदांता हास्पिटल से शव को आवास पर ले जाया गया, जहां कोहराम मच गया। सरदार के निधन की सूचना मिलते ही घर से लेकर घाट तक उनके शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close