तीसरा स्मॉग टॉवर दक्षिण दिल्ली संगम विहार में लगाओ : भाजपा नेता डॉ० विजय जौली
दक्षिण दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व दिल्ली विधायक विजय जौली ने दक्षिण दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर , तीसरा स्मॉग टॉवर, संगम विहार में लगाने की दिल्ली सरकार से पूरजोर मॉग की है। डॉ. जौली ने इस मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि दक्षिण दिल्ली की खतरनांक वायु प्रदूषण स्थिति में है ।आपको बताते चले कि डॉ. जौली के आग्रह पर वर्ष 2018 में संगम विहार में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड द्वारा जॉची गई कराई थी जाँच रिपोर्ट में प्रदूषण पीएम 10 वायु मानक खतरनाक स्तर पर मिले थे। जिसके कारण इस क्षेत्र के नागरिकों की आँखो व गले में जलन, दिल की बीमारियों विशेषकर अस्थमा, फेफड़ों व सांस लेने में कठिनाईयों का आ रही थी जिसका उल्लेख डॉ. जौली ने अपने पत्र में किया ।अभी हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर देश का पहला स्मॉग टॉवर 23 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल द्वारा दिल्ली के कनॉट प्लेस में तथा दूसरा स्मॉग टावर 8 सितम्बर 2021 को आनंद विहार में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के कर कमलों द्वारा लगवाया गया था।