पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से भेंट कर भाजपा नेता डॉ. जौली ने ज्ञापन सौंपा
नई दिल्ली:- (मोमना बेगम) वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से पुलिस हेडक्वार्टर में शिष्टाचार भेंट की। डॉ. जौली ने उन्हें भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस व दिल्ली के 24वें पुलिस आयुक्त बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस मुलाकात में डॉ. जौली ने, नये पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की अपराध, भ्रष्टाचार व संप्रदायवाद के प्रति ‘‘जीरो टालरेंस’’ नीति व कोरोना महामारी में दिल्ली पुलिस बल की उत्कृष्ट भूमिका को सराहनीय बताया।
डॉ0 जौली ने पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर निम्न मॉगें रखी:-
01. ‘‘प्रधानमंत्री स्मार्ट पुलिसिंग’’ निर्देशों को दिल्ली में सख्ती से लागू करंे
02. ‘‘पुलिस आयुक्त जनता दरबार’’ सप्ताह में एक बार जन शिकायतें हेतु लगे
03. साईबर क्राइम में महिला विरोधी हिंसा-अभद्र व भड़काऊ पोस्टों पर रोक लगे
04. भड़काऊ साम्प्रदायिक व धार्मिक सोशल मिडिया पोस्टों पर सख्त कार्रवाई हो
05. नगर रक्षा व कार्य कुशलता हेतु पुलिसकर्मियों के काम का समय नियमित करें
06. वर्तमान कांस्टेबल साईकल भत्ता @ 180 रू0 व सब-इंस्पेक्टर स्कूटर भत्ता @ 450 रू0 प्रति माह समाप्त कर, बढ़ी हुई द्रों पर भत्ते का प्रावधान करें
07. पुलिस दल, पीसीआर नं0 112 पर कॉल उपरांत 5 से 10 मिनट में पहुॅचे
08. दिल्ली की सड़कों/गलियों में दिन रात पुलिस की गश्त साईरन के साथ हो
09. दक्षिण दिल्ली के टिन-शेड में चल रहे संगम विहार, तिगड़ी व नेब सराय पुलिस थानों की पक्की इमारतें बनावाई जाए।
10. दिल्ली पुलिस बल में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर स्तर की सीधी भर्तियां कर दिल्ली पुलिस फोर्स को आधुनिक बनाया जाए।