पुलिस में संगम विहार अंतर्गत थाना क्षेत्र में लूट के मामले का किया खुलासा
पुलिस में संगम विहार अंतर्गत थाना क्षेत्र में लूट के मामले का किया खुलासा
दिल्ली पुलिस ने बिहार जाकर आरोपी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:- (मोमना बेगम) बीते दिनों दक्षिण दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र थाना अंतर्गत रतिया मार्ग पर एक मोबाइल दुकान पर लूट होने का मामला सामने आया था, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले की सूचना थाना संगम विहार में देने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें शान मोहम्मद उर्फ जॉनी की खबर लगी जॉनी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसमें कुछ नामों का खुलासा किया गया।
शान मोहम्मद ने इस मामले में जसोला में रहने वाले वसीम को संदिग्ध बताया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वसीम की पड़ताल शुरू कर दी सूत्रों से पता चला कि वसीम दरभंगा के सिमरी थाना अंतर्गत क्षेत्र में रह रहा है। तत्काल संगम विहार थाना एसएचओ द्वारा एक टीम गठित कर दिल्ली से दरभंगा के सिमरी थाना रवाना किया। पुलिस ने दरभंगा जाकर एसएसओ किशोर यादव की सहायता से आरोपी की धरपकड़ की, दिल्ली पुलिस आरोपी को पकड़कर संगम विहार थाना लाई। इसके बाद आरोपी कृष्ण मोहन तथा वसीम खान को गिरफ्तार कर मामले का पूरा खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी पूर्व में भी कई कामों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने धारा 380/ 457/ 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
आरोपियों की धरपकड़ में एएसआई जय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामप्रताप हेड, कॉन्स्टेबल रविंद्र, सिटी कैलाश चंद्र का अहम योगदान रहा। इसके अतिरिक्त एसएचओ अभी किशोर यादव पुलिस स्टेशन सिमरी की भूमिका भी सराहनीय थी।