सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया राशन वितरण व वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा
नई दिल्ली (मोमना बेगम )
दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी व राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने दक्षिणी दिल्ली के इलाके में स्थित वैक्सीनेशन केंद्रों व राशन वितरण केंद्रों का दौरा किया। रमेश बिधूड़ी ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार से गरीब लोगों को मुफ्त में दिसंबर तक राशन दिया जा रहा है। व सरकार द्वारा देश के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। एक जनप्रतिनिधि रूप में मेरा यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि गरीबों को केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं मिल रही है या नहीं। रमेश बिधूड़ी ने बताया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी आधार कार्ड के माध्यम से राशन मिल रहा है। मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि इस संकट के समय में कोई भी गरीब राशन से वंचित ना रहे। इससे पूर्व आपको पता होगा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही से हजारों टन गेहूं जो गरीबों को बांटना था वो लापरवाही व अव्यवस्था के कारण खराब हो गया था। इस मौके पर राज्यसभा सांसद और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि रमेश बिधूड़ी की कार्यकुशलता दक्षिणी दिल्ली की जनता के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। दक्षिणी दिल्ली के लोगों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए रमेश बिधूड़ी निरंतर प्रयासरत रहते हैं। आपको बता दें रमेश बिधूड़ी ने इस संदर्भ में पूर्णिमा सेठी हॉस्पिटल कालकाजी,ESIC हॉस्पिटल ओखला व निगम डिस्पेंसरी गाँव तुगलकाबाद तथा राशन वितरण केंद्र सुभाष खंड गिरिनगर कालकाजी,नेहरू कैम्प गोविंदपुरी व तुगलकाबाद गाँव का दौरा किया।