Breaking News

सभी एस डी एम चार दिन के अंदर करें बारिश से हुई क्षति का आंकलन-डीएम।

सभी एसडीएम चार दिन में बताएं कहां कितनी छति हुई: डीएम

गोरखपुर। डीएम विजय किरन आनंद ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के चलते जो भी छति हुई है उसका विवरण चार दिनों के अंदर तैयार कर लें। फसल एवं ग्रामीणों को हुए नुकसान का आकलन कर उसका विवरण फीड करने का निर्देश सितंबर महीने में दिया गया था लेकिन 18 दिन बीतने के बावजूद 45 फीसदी काम ही पूरा हो चुका है। इस सुस्ती पर डीएम ने सभी एसडीएम पर जमकर नाराजगी जताई। कहा कि अगले चार दिन में काम पूरा न होने पर कार्रवाई की जाएगी।सोमवार की रात को एसडीएम, आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश के 18 दिन बाद भी नुकसान का विवरण फीड नहीं किया गया है। लेखपालों पर निगरानी नहीं की जा रही है। यदि लेखपाल कम हैं तो दूसरे गांवों के लेखपालों को भी इस काम में लगाया जाए। उन्होंने नाविकों के भुगतान की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ के समय उन्होंने काफी सहयोग किया था। दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहे और उनके भुगतान में देरी हो रही है। डीएम ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि नाविकों के बिलों का सत्यापन अभी तक क्यों नहीं किया गया। उन्होंने जल्द से जल्द सत्यापन कर भुगतान कराने का निर्देश दिया। सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने बाढ़ के स्थायी समाधान को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना से उन्हें अवगत कराया। तटबंध, नदियों के चैनलाइजेशन एवं रिजर्व वायर के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्ययोजना बनाई जाए, उसमें ग्रामीणों का मत भी शामिल होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close