मध्यप्रदेश : शाह बिरादरी के तत्वावधान में 22 नवम्बर को होने वाले निकाह सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन
मनावर। मप्र – (शाहनवाज शेख) धार जिले के मनावर में 22 नवंबर को शाह बिरादरी के तत्वावधान में निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर के ईदगाह जमातखाना में सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के मुख्य उद्देश्य रहा की 22 नवंबर को होने वाले निकाह सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर किसी प्रकार की कोई कमी न हो एवं सम्मेलन में होने वाले कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
शाह बिरादरी के द्वारा 22 नवंबर को आयोजित निकाह सम्मेलन के सरपरस्त बब्बू शाह द्वारा बताया गया कि सामूहिक निकाह सम्मेलन में अभी तक 15 जोड़ों के नाम दर्ज हैं। अभी भी जो शेष निकाह करने वाले जोड़े रह गए हैं, वह अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शाह बिरादरी के अलावा अन्य बिरादरी भी आवेदन कर सकती है क्योंकि यहां एक नेक कार्य है जिसको करने का अवसर अगर मुझे मिल रहा है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर बब्बू शाह सहित अनवर पठान, जाकिर खत्री, जाहिद शाह, कल्लू शाह, इंतेखाब बक्षी, भोलू शाह, शाहनवाज शेख, फ़ज़्ज़ु शाह, अमजद मारवाड़ी, आरिफ मंसूरी, वसीम शेरानी, नसरू पठान, सलीम पठान एवं समाज के अन्य जिम्मेदार वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे। बैठक के आयोजन के बाद सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया गया। तथा कार्यक्रम संचालक जाकिर खत्री ने किया।