Breaking News

वेदांता के कार्यकर्ता सक्रीय नंदघर पर लोगों के साथ मनाया दीपोत्सव

वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी। नंदघर परियोजना वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल के तहत 201 नगर वाराणसी में संचालित किया जा रहा है। नंद के परिजनों की सभी गतिविधियों के संचालन और देखरेख का कार्य भार हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया को सौंपा गया जिसके तहत स्टेट कॉर्डिनेटर माधव सिंह और उप जिला सवनवय प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को हरहूआ ब्लाक के ग्राम हटीया नंदघर पर दीप प्रज्ज्वलित करके दीपावली का महोत्सव मनाया गया हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के कलस्टर कॉर्डिनेटर ममता चौधरी आशालता व रानी देवी ने सभी को दीपावली के त्योहार के बारे में बताया की इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम 14 वर्ष का वनवास बिताकर अयोध्या आए थे उन्ही के आने की खुशी में इस त्योहार को मनाया जाता है और इस प्रोगराम सुपरवाइजर विकाश कुमार नंदघर की आंगनवाड़ी करकर्ता आशा लता और सहायिका नन्द घर के बच्चे तथा कम्युनिटी के लोगो ने भाग लिया तथा हुमाना की ओर से ममता चौधरी उपस्थिति हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close