मध्यप्रदेश : कलेक्टर बने टीचर, ली बच्चों की क्लास, सही जवाब देने पर वितरित की चॉकलेट्स
धार : – डॉ पंकज जैन ने पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह के साथ नालछा विकासखंड के ग्राम कागदीपुरा के शा.एकीकृत. मा. शाला पहुँचकर सभी कक्षाओं के निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्मार्ट टीवी के ज़रिए उनकी पढ़ाने की तकनीक का अवलोकन कर मौजूद शिक्षक को सुझाव दिया कि देश के अलग अलग ऑनलाइन क्लास लेने वालो से भी नई तकनीक सीखी जा सकती है।
निरीक्षण करते समय वह शिक्षक बन कर कक्षा 6टी तथा कक्षा 8वी पहुँचे। जहां उन्होंने बच्चो की ब्लैक बोर्ड के माध्यम क्लास ली और गणित के सवालो को हल करने को कहा। कुछ बच्चों द्वारा सवालों के सही जवाब देने पर उन्होंने बच्चो को उनका उत्साहवर्धन करने के लिए उनकी कॉपियों में स्वयं नाम लिखकर उन्हें गुड दिया तथा पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह ने चॉकलेट्स भी दी।
कलेक्टर डॉ जैन ने उपस्थित टीचर्स से यहां की शिक्षा को और बेहतर करने के सम्बंध में चर्चा भी की तथा शिक्षकों को मनोयोग से क्लास संचालित करने के निर्देश दिए।