ननिहाल में आए युवक ने साड़ी के पल्लू से फांसी की आत्महत्या
आसिफ़ राजा फर्रुखाबाद
शमसाबाद फर्रुखाबाद। ननिहाल में आए युवक ने कमरे के अंदर साड़ी के पल्लू को फांसी का फंदा बनाकर जान दी घटना की जानकारी के बाद घर परिवार में कोहराम पुलिस मौके पर जांच पड़ताल जारी जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी कृपाशंकर के घर आए 23 वर्षीय युवक संजय कुमार जाटव पुत्र इतवारी लाल निवासी नगला बाग रठौरा कोतवाली मोहम्मदाबाद हाल निवासी हरियाणा ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर छत के गुंडे से साड़ी के पल्लू को फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी घटना के संबंध में बताया गया है संजय कुमार लखनऊ की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था 12 नवंबर को नाना कृपाशंकर के घर आया था घर आने के बाद युवक कुछ गुमसुम सा बना रहता था हालांकि रिश्तेदारों द्वारा युवक से पूछताछ भी की गई थी लेकिन युवक इनकार करता रहा बताया गया है बीते दिबस की शाम खाने पीने के बाद युवक कमरे के अंदर चला गया परिजनों की मानें तो यह भी बताया गया है युवक रात्रि 12:00 बजे तक मोबाइल देखता रहा के उपरांत कब युवक द्वारा फांसी लगाकर जान दी गई किसी को कुछ पता नहीं चल सका सुबह के वक्त जब नानी तारावती भैंस को चारा खिलाने के लिए कमरे के अंदर भुसा लेने गई तो युवक का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था जिसे देख नानी घबरा गई और जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी उधर महिला की चीख पुकार सुनकर घर परिवार में कोहराम मच गया घर के अंदर चीख पुकार सुनकर आसपास मुहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए सब को नीचे उतारा गया बताया गया है युवक का परिवार मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला बाग रठौरा में निवास करता था लेकिन इस वक्त परिवार हरियाणा बॉर्डर पर रह रहा है मृतक के पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं युवक भी लखनऊ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा था रात्रि के अंधेरे में कमरे के अंदर युवक द्वारा फांसी लगाकर जान दी गई आखिर क्यों इस घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जांचपड़ताल की जब पुलिस कर्मियों ने मृतक के रिश्तेदारों से सब का पंचनामा भरवाए जाने तथा पोस्टमार्टम कराए जाने को कहा लेकिन रिस्टोदारो में इनकार करते हुए कहा जब तक मृतक के परिजन नहीं आ जाते तब तक उनके लिए कार कराना मुश्किल होगा फलक रिश्तेदारों ने यह भी बताया मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और वर्जन वहां से रवाना भी हो चुके हैं युवक द्वारा फांसी लगाकर जान दिए जाने के मामले में मोहल्ले के लोग आशंका जताते हुए तरह-तरह की चर्चा करते हुए नजर आए चर्चाओ में कहा जा रहा था कहीं आत्महत्या प्रेम प्रसंग का कारण तो नहीं कारण चाहे जो भी हो युवक की मौत होने के बाद मौसी साधना नानी तारावती सभी दहाड़े मार कर रो रहे थे मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था छोटा भाई अजय कुमार रोहित मोहित बताए गए हैं बहन मीना देवी भाई के सब पर बुरी तरह बिलख रही थी वही समाचार लिखे जाने तक ना तो मृतक के परिजन मौके पर आ सके थे न ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका था मृतक की ननिहाल में उसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था वही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कहना था सबका पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवाया जाए तथा परिजनों को मोर्चरी में ही बुलाया जाए जिससे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आसान हो सके लेकिन रिश्तेदार परिजनों के जवाब मिलने के बाद तैयार नहीं थे।