द्वारचार के दौरान नशेड़ी दूल्हे को देख दुल्हन भड़की किया निकाह से इनकार
आसिफ राजा फर्रुखाबाद
शमशाबाद फर्रुखाबाद। द्वारचार के दौरान नशेड़ी दूल्हे को देख दुल्हन भड़की किया निकाह से इनकार उधर दुल्हन के फरमान से बारातियों में सन्नाटा समझौते के प्रयासों के बावजूद भी बात नही बनी बारात बैरंग लौटीं। कहावत है कभी-कभी इंसान की कुछ आदतें उसे इतना मजबूर कर देती हैं उसको अच्छे बुरे का ख्याल नही रहता जलालत तो झेलनी ही पड़ती साथी लोगो को भी जलालत का शिकार होना पड़ता है कुछ आदते जो इंसान को इतना गिरा देती गिरने बाला भी सोच नही पता आखिर परिणाम क्या होगा ऐसा ही एक मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में देखने को मिला जहां एक एक मुस्लिम परिवार में आई बारात को उस समय वापस लौटना पड़ा जब द्वार चार के दौरान बैंड बाजे की धुन पर नशे में मस्त दूल्हा बैंड बाजों की धुन पर मटकने लगा अचानक ऒर अचानक घोड़े से गिर गया देखते ही देखते हालात बिगड़ गए बारातियो ने दूल्हे को उठाकर घोड़े पर बैठाने का प्रयास किया लेकिन दूल्हा नशे में अधिक होने के कारण घोड़े पर नहीं बैठ सका औऱ इस बात की खबर दुल्हन के घर तक पहुंच गई जब दुल्हन को पता चला उसका होने वाला सौहर नशेड़ी है तो दुल्हन ने निर्णय लेकर कहा बो नशेडी दूल्हे से निकाह नहीं करेगी जानकारी होने पर घर में सन्नाटा छा गया बताया गया है नबाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पुठरी निवासी रब्बान खा के पुत्र अफरोज का निकाह शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद निबासी युनिस की पुत्री अर्श नाज के साथ होना तय हुआ था निकाह की सारी तैयारियां पूरी होने के बाद अब रोज लावलश्कर एबं बैड बाजे के साथ बारात लेकर रोशनाबाद पहुचा बारात दुल्हन के गांव पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने हंसी खुशी के माहौल में बारातियों का स्वागत सत्कार किया और जब बारात दूल्हे को लेकर दुल्हन के दरवाजे के लिए रवाना हुई तो दूल्हा खुद को नहीं रोक सका बारात में डांस कर रहे बारातियो के साथ डांस करने लगा बताते हैं नशे में होने के कारण दूल्हा डामाडोल होने लगा एक समय ऐसा आया जब घोड़े पर बैठा दूल्हा नीचे गिर गया उधर नशे में धुत दूल्हे को जमीन पर पड़ा देख मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सूचना दुल्हन के घर दी। जब दुल्हन को पता चला तो नशेड़ी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया दुल्हन के इनकार के बाद बरातियो में हड़कंप मच गया सभी लोग एक दूसरे का मुंह ताकने लगे दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई मगर दुल्हन ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वह नशेड़ी दूल्हे के साथ निकाह नहीं कर सकती काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास होते रहे मगर बात नहीं बनने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल की बताया गया है दोनों पक्षों द्वारा आपस में लेनदेन को लेकर आपसी समझौता कर लिया गया बताया तो यह भी गया है दुल्हन पक्ष द्वारा दहेज में दिल्ली का एक फ्लैट रजिस्ट्री किया गया था वह रजिस्ट्री रद्द कराए जाने की बात कही गई है फिलहाल नशेड़ी दूल्हे से दुल्हन द्वारा निकाह किए जाने के इनकार से बारात वापस लौट गई।