Breaking News

BLW कारखाने में इंजीनियरिंग छात्रों को दिया जाएगा एक दिनी इंडस्ट्रीयल वर्कशॅाप

वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी। रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने नई पहल की शुरू की है। जिसमें इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को एक दिन का इंडस्ट्रीयल वर्कशॅाप बरेका कारखाना में दिया जाएगा। इसी क्रम में अशोका इंजीनियरिंग कॅालेज वाराणसी के 40 विद्यार्थियों को बरेका के अंदर लोको असेम्बंली, इंजन बनाने, मशीनरी एवं प्लांट अदि का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। इससे इंजीनियरिंग कर रहे छात्र-छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में संवर्धन होगा एवं त्रिआयामी दृश्य भी मिलेगी । इस कार्यक्रम से भारत सरकार की कौशल विकास योजना के मुहिम को बल मिलेगी। जिसमें सभी शॉपों के अधिकारियों व सुपरवाइजारों ने विस्ताारपूर्वक जानकारी दी। शॉप-भ्रमण के उपरांत विद्युत लोको निर्माण के संबंधित पावर-पाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सयव वर्ष में देश के युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिससे कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया है।इस इंडस्ट्रीयल वर्कशॅापकी शुरूआत बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ के मार्गदर्शन में शुरू की गई। उक्त कार्यक्रम की निदेशक अशोका इंजीनियरिंग कॅालेज सारिका श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके पहले प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र के ऑडिटोरियम हॉल में एक सेमिनार आयोजित किया गय। जिसका कुशल संचालन मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,क्यू.एम.एस. प्रवीण कुमार ने किया। प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र रामजन्मि चौबे ने विस्ता‍रपूर्वक बरेका के विषय में छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया। इसके बाद बरेका पर बने एक शार्ट कॉर्पोरेट फिल्मी प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही अशोका इंजीनियरिंग कॅालेज के सभी विद्यार्थियों को बरेका कारखाना के विभिन्न शॉपों का भ्रमण कराया गया, जिसमें सभी शॉपों के अधिकारियों एवं सुपरवाइजारों द्वारा विस्ताारपूर्वक जानकारी दी गयी । शॉप-भ्रमण के उपरांत विद्युत लोको निर्माण के संबंधित पावर-पाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थी काफी रोमांचित व उत्सु्क थे और उनके द्वारा की गयी क्योरी का भी संबंधित शॉप के सुपरवाइजरों ने संतोषजनक जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close