स्वर्वेद महामंदिर भी जा सकते हैं PM मोदी, एडीजी जोन ने हेलीपैड, पुलिस प्वाइंट का निरीक्षण कर ट्रैफिक व्यवस्था की ली जानकारी
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। चौबेपुर उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर प्रांगण में विहंगम योग समाज की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए एडीजी बृजभूषण व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा मातहतों संग स्वर्वेद महामंदिर धाम में बनाए जा रहे मंच, तीन हेलीपैड व पुलिस प्वाइंट समेत अन्य व्यवसथाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे पर स्वर्वेद महामंदिर उमरहां में विहंगम योग संत समाज के 98वें वार्षिकोत्सव में भी शामिल हो सकते हैं। इसे देखते हुए एडीजी जोन ने अनुयायियों के बैठने की व्यवस्था, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत राजनेताओं को बैठने व यातायात की व्यवस्था की जानकारी मंदिर प्रबंधक सुरेन्द्र यादव से ली। एडीजी जोन और एसपी ग्रामीण ने स्वर्वेद महामंदिर जाकर भी मंदिर परिसर का अवलोकन किया। अधिकारियों ने मौके पर मंदिर, यातायात, सड़क, हेलीपैड, मंच, पंडाल आदि के बारे में नक्शे से जानकारी हासिल की।
वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा, एडिशन पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय, क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पाण्डेय ने डुबकियां, पियरी, मुड़ली, नरपतपुर, खानपुर, उमरहां, तरयां सभी समेत अन्य प्रधानों संग बैठकर गांवों में रह रहे किरायेदार, संदिग्ध व्यक्ति व अनजान लोगों की सूची बनाने के लिए निर्देश दिया।