नई दिल्ली : प्रधानमंत्री उदय योजना के अंतर्गत अनधिकृत संगम विहार बस्ती में सैकड़ों गरीब डीडीए शिविर में पंजिकृत व लाभान्वित: डॉ. जौली
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर 2021ः (मोमना बेगम) दक्षिण दिल्ली की सबसे बड़ी अनधिकृत कॉलोनी संगम विहार में लगे डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) शिविर में सैकड़ों गरीब लोगों के मकान व प्लाट निःशुल्क पंजीकृत हुए।
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली की अगुवाई में उनके संगम विहार स्थित भाजपा कार्यालय, डी-10 मंगल बाजार रोड, संगम विहार, नई दिल्ली-80 में डीडीए अधिकारियों द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाया गया। यह प्रोसेसिंग सेंटर नं0 110, पीएम-उदय, यूसी-सेल, सरिता विहार, नई दिल्ली-76 के सरकारी निर्देशानुसार लगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. विजय जौली के आह्वान पर सैकड़ों संगम विहार गरीब निवासियों ने अपने मकानों के दस्तावेजों के साथ बिजली बिल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड व मोबाईल नंबर सहित डीडीए के सरकारी कंम्प्यूटर सिस्टम में अपनी संपत्तियों का पंजीकरण करवाया।