Breaking News

कैरेबियन देश प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक

भाजपा नेता डॉ. विजय जौली का सूरीनाम, गुयाना, जमैका, त्रिनिडाड एंड टोबैगो व अमेरिका प्रवास सफल

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर 2021ः
वैश्विक मैत्री व पीपुल-टू-पीपुल फ्रेंडशिप को बढ़ावा देने के लिए, भाजपा नेता डॉ. विजय जौली ने हाल ही में दक्षिण अमेरिका स्थित सूरीनाम व कैरेबियन में गुयाना, जमैका, त्रिनिडाड एंड टोबैगो व संयुक्त राज्य अमेरिका का सफल दौरा व प्रवास किया।

भाजपा नेता डॉ. जौली ने सूरीनाम राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद ‘चेन’ संतोखी को रामनवमी भगवा शॉल ओढ़ा कर, अयोध्या राम मंदिर पधारने का न्योता दिया। प्रसिद्ध व्यवसायी विजय जे. कृपलानी ने डॉ. जौली के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया। पारामरिबो में भारतीय राजदूत एस. बालाचंद्रन से शिष्टाचार भेंट हुई। सूरीनाम राष्ट्रीय मीडिया त्रिशूल टीवी व रेडियो पर लाइव इंटरव्यू अत्यंत सफल रहा। हिंदू स्वयंसेवक संघ चालक राम अनुज औतार सिंह जी ने स्वयंसेवकों की टोली संग सूरीनाम देश में सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. जौली उपराष्ट्रपति रोनी ब्रंसविज्य, विदेश मंत्री अल्बर्ट रामचंद रामदीन, श्रम व युवा मंत्री रिशमा कुलदीप सिंह, शिक्षा मंत्री मैरी एलिजाबेथ लेवेन्स, रक्षा मंत्री कृष्णा मथोएरा व विपक्षी नेता अश्विन अधिन (पूर्व उपराष्ट्रपति) से मिले। अरबपति व्यवसायी रूडी डी. सरजोए, संसद उपसभापति दीवान शर्मा, हिंदू नेता बी. गंगाराम पाण्डेय, राष्ट्रपति के सलाहकार रोब आर. भोंडी तथा सूरीनाम सनातन धर्म महासभा महासचिव पंडित नितिन जगबंधन ने डॉ. जौली का भव्य स्वागत किया। सूरीनाम के 46वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस संबोधन में सूरीनाम राष्ट्रपति ने डॉ. जौली का विशेष उल्लेख करते हुए उनकी सूरीनाम यात्रा पर पधारने का स्वागत किया।      

डॉ. जौली के प्रवास का दूसरा पड़ाव तेल व गैस के विशाल भण्डारण संपन्न कैरेबियन स्थित गुयाना देश रहा। जहॉ तेल का आज उत्पादन प्रतिदिन 1 लाख बैरल प्रतिदिन से बढ़कर इस दशक के अंत तक 10 लाख बैरल प्रतिदिन होने का लक्ष्य है। गुयाना राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफॉन अली व उपराष्ट्रपति भरत जगदेव को ‘‘मोदी इण्डिया कॉलिंग-2021’’ कॉफी टेबल बुक डॉ. जौली ने सप्रेम भेंट की। भारतीय उच्चायुक्त डॉ. के.जे. श्रीनिवासा ने रात्रिभोज का आयोजन किया। तथा प्रधानमंत्री मोदी के निकट सहयोगी स्वामी अक्षरानंद ने गुयाना स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में डॉ. जौली का स्वागत किया।


(02)

प्रमुख समाचार पत्र गुयाना टाइम्स एवं टीवी गुयाना ने डॉ. जौली की यात्रा को व्यापक रूप से प्रचारित किया। हिंदू स्वयं सेवक संघचालक रवि देव जी से विशेष भेंट वार्ता हुई। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री प्रिया मानिकचंद, लोक सेवा मंत्री सावित्री सोनिया पराग, सुप्रसिद्ध न्यायविद् एल.सी. राम, अध्यक्ष बलवंत अस्पताल प्रमुख शल्य-चिकित्सक डॉ. बलवंत सिंह व उनकी धर्म पत्नी डॉ. मधु सिंह से जार्जटाउन में भेंट हुई। पड़ोसी देश जमैका की राजधानी किंग्सटन में अनेक भारतीय व मोदी प्रसंशकों से मिलने व वार्तालाप का अवसर मिला।

त्रिनिडाड एण्ड टोबैगो में भारतीय उच्चायुक्त अरूण कुमार साहू ने डॉ. जौली के सम्मान में पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित महात्मा गॉधी सांस्कृतिक सहयोग संस्थान में भव्य संगीत समागम व रात्रि भोज का आयोजन किया। डॉ. जौली पूर्व प्रधानमंत्री व वर्तमान नेता विपक्ष श्रीमती कमला प्रसाद-बिसेसर से मिले। विदेश व कैरिकॉम मंत्री डॉ. अमेरी ब्राउन से मुलाकात व उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय रेडियो संबोधन ‘‘मन की बात’’ पुस्तिका भेंट की। जिसे आज भारत व दुनियॉ के करोड़ो लोग आदर सहित सुनते हैं।

बुनियादी ढॉचा मंत्री रोहन सेनानन से बातचीत, सनातन धर्म सभा धर्माचार्य डॉ. पारस राम प्रसाद, स्वामी प्रकाश आनंद (विश्व हिंदू परिषद् के पूर्व अध्यक्ष स्व. अशोक सिंघल जी के अभिन्न शिष्य), सनातन धर्म महासभा के दिवंगत नेता सत महाराज के सुपुत्र विजय महाराज सहित स्वाहा सचिव पंडित ईश्वर माधो महाराज, हिंदू नेता तेनसिंह रामलखन, इस्लामी राहत अध्यक्ष जैनूल अली, सांसद सदस्य सर्वश्री रॉडनी चार्ल्स, रूद्र नाथ इंदर सिंह, रवि रति राम, देवेंद्रनाथ तनकू, हिंदू स्वयंसेवक संघचालक व सिनेट सदस्य देवरूप तीमल के साथ-साथ तीन प्रमुख टीवी चैनलों ‘‘जागृति टीवी’’, ‘‘मल्टी कल्चरल टीवी’’ व ‘‘स्वाहा टीवी’’ पर डॉ. जौली ने आधुनिक भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व की बढ़-चढ़ कर प्रसंशा व समर्थन दर्शाया। इससे डॉ. जौली ने पूरे कैरेबियन व दक्षिण अमेरिका क्षेत्र के देशों में भारत की प्रतिष्ठा को चार चॉद लगाये।

दक्षिण अमेरिका व कैरेबियन में हर जगह स्थानीय जातीय निवासियों व भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने की तीव्र इच्छा व्यक्त की। सभी प्रधानमंत्री मोदी के इन देशों के दौरे पर पधारने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डॉ. जौली से बड़े बुजूर्गों ने वर्ष 2000 में आयोजित, त्रिनिडाड विश्व हिंदू सम्मेलन व मोदी जी की उपस्थिति के रोचक संस्मरण भी साझा किये।  

(03)
संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में स्थित रॉयल अल्बर्टस पैलेस के अध्यक्ष अल्बर्ट जसानी ने डॉ. जौली की मेजबानी की। न्यूयार्क स्थित भारतीय महावाणिज्यदूत रणधीर जयसवाल से मुलाकात, प्रसिद्ध प्रवासी, पदमश्री पुरस्कृत व महादानी डॉ. सर सुधीर एम. पारिख (आईटीवी गोल्ड मालिक), पदमश्री पुरस्कृत गुजराती मूल के एच.आर. शाह (अध्यक्ष टीवी एशिया), शेरेटन होटल व मुगल रेस्तरां के अरबपति भारतीय मूल के व्यवसायी सतीश मेहतानी, अमेरिकी सिख नेता हरदीप सिंह गोल्डी, कश्मीरी नेता मोहन वांचू व युवा गतिशील महिला उद्यमी अनीशा सभरवाल से डॉ. जौली मिले।  
डॉ. जौली ने भाजपा संवेदनाएं ओएफबीजेपी अमेरिका नेता स्वर्गीय आत्मा सिंह के परिवार व बेटे सरदार जस से मिलकर व्यक्त की। ज्ञात रहे आत्मा सिंह न्यूयार्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। तथा उनका देहांत पिछले महीने कैंसर की बीमारी से हो गया था। इस अवसर पर डॉ. जौली संग प्रवासी महिला व्यवसायी डॉ. संगीता चावला व प्रमोद भगत उपस्थित रहे।  

सीनेटर सैमुअल डी. थॉम्पसन, आज तक टीवी चैनल एंकर श्यामल मोदी, एफ.आई.ए. अध्यक्ष अंकुर वैद्य व शोभना पटेल इत्यादि से मुलाकात हुई। इण्डियन बिजनेश एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेन अमीन व सहयोगियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ‘‘टीवी एशिया’’ और ‘‘आईटीवी गोल्ड’’ पर लाइव इंटरव्यू तथा ‘‘देशी टॉक’’, ‘‘न्यूज इंडिया टाइम्स’’ और ‘‘गुजरात टाइम्स’’ समाचार पत्रों में लेख व खबरें छपी। वल्ड पीस एंड हेल्थ फाउंडेशन अध्यक्ष प्रमोद भगत व टीम के सदस्यों ने डॉ. जौली का गर्मजोशी से स्वागत किया।    
अमेरिका दौरे का मुख्य आकर्षण रॉबिंसविले, न्यूजर्सी स्थित 162 एकड़ भूमि पर बने भव्य बैप्स श्री स्वामीनारायण मंदिर रहा। जिसमें प्रमुख स्वामी की 100वीं जयंती कार्यक्रम के अवसर पर 3500 से ज्यादा उपस्थित अमेरिकी -भारतीय मूल के अनुयायियों को डॉ. जौली ने विशेष रूप से संबोधित किया। डॉ. जौली के संक्षिप्त संबोधन में उत्साही भक्तों ने अनेको बार तालियॉ बजा कर आनंद व स्नेह व्यक्त किया। इसके पश्चात न्यूजर्सी स्थित भव्य डिवाइन लाईफ सोसाईटी मंदिर में हजार से ज्यादा युवा अनुयायियों को संबोधन तथा मंदिर ट्रस्टी जयंत बी. पटेल, रमेश पटेल व जिगर शाह ने उनका भव्य स्वागत भी किया। इसके साथ ही न्यूजर्सी में इस्कॉन मंदिर में पुजारी मधुपति दास का आर्शीर्वाद भी डॉ. जौली को मिला।  

स्वयंसेवकों संग प्रिंसटन स्थित दुर्गा मंदिर व हनुमान मंदिर में आशीर्वाद के साथ भाजपा नेता डॉ. विजय जौली की अमेरिका यात्रा का सफल समापन हुआ।    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close