नई दिल्ली : (मोमना बेगम) पैट्रोलियम ओर प्राकृतिक गैस समिति की प्रमुख बैठक, सांसद श्री बिधूड़ी भी रहे शामिल।
नई दिल्ली :- राजधानी में दिल्ली संसदीय सौंध में पैट्रोलियम ओर प्राकृतिक गैस समिति की प्रमुख बैठक आयोजित हुई, जिसमे दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी भी शामिल रहे। बैठक में कम्पोजिट बायो गैस का उपयोग कर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के विजन स्वच्छ भारत मिशन के साथ किसानों कि आय दुगुनी तथा गैस का आयात 2022 तक 10% कम करने के मिशन पर अधिकारियों से कार्यों को लागू करवाने तथा अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की हुई। बैठक में सांसद श्री बिधूड़ी ने अपने उद्बोधन में कई सुझाव दिए।
ज्ञात हो कि सांसद श्री बिधूड़ी अपने क्षेत्र में विकास, शासकीय योजनाओं को जनहित तक पहुचाने, शांति सौहार्द का माहौल विकसित करने जैसे कार्यो के साथ साथ भारत सरकार व पार्टी द्वारा दी गयी देश हित ने प्रमुख अन्य जिम्मेदारियों को निभा रहे है। श्री बिधूड़ी भारत पैट्रोलियम ओर प्राकृतिक गैस समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी भी है।