Breaking News

श्री राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी में जैन समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन।

मनावर :- नगर के धार रोड़ मार्ग स्थित श्री राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी पर चौदहवा तीन दिवसीय गुरुसप्तमी महोत्सव के तहत श्वेतांबर जैन समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। आयोजन मुनि वैराग्ययशविजय मःसा:गिरर्वाणविजय की पावन निश्रा में 7 से 9 जनवरी तक आयोजन होगा।

तीन दिवसीय महोत्सव के तहत 7 जनवरी शुक्रवार 108 पार्श्वनाथ महापूजन एवं शाम के स्वामीवात्यसल्य का लाभ संजय अतुल खटोड़ परिवार ने लिया। इस दीन दोपहर 2:00 से 4:00 तक फ्री हैंड रंगोली प्रतियोगिता व दादा गुरुदेव के जीवन पर चित्रकारी प्रतियोगिता संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्रामा डांस एवं अन्य धार्मिक प्रस्तुतियां जो श्री संघ सदस्यों के लिए होगी।

8 जनवरी शनिवार को दादा गुरूदेव के अठारह अभिषेक महापूजन का लाभ अंजड़ निवासी शांता बेन पुत्र गौतमकुमार संचेती परिवार ने लिया इसी दीन दोपहर 2 से 4 बजे तक गहुली प्रतियोगिता संध्या 7 से 8 बजे तक धार्मिक तंबोला प्रतियोगिता रात्रि 8:00 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुति केवल लाभार्थी संचेती परिवार द्वारा दी जावेगी। साथ ही मुख्य आयोजन 9 जनवरी रविवार को दादा गुरुदेव का 195 वॉ जन्मदिवस व 115 वॉ स्वर्गारोहण दिवस के अवसर पर दादावाडी पर गुरुपद महापूजन एवं नगर भोज का लाभ ललितकुमार, एडीपीपीओ डॉ पदमा संचेती परिवार द्वारा लिया गया।

दादावाड़ी ट्रस्ट मंडल के सुमित खटोड़ ने बताया कि 9 जनवरी को प्रातः 8 बजे लोहार पट्टी जैन मंदिर से बेड बाजों के साथ भव्य वरघोड़ा दादा गुरूदेव की प्रतिमा को रथ पर लेकर नगर भम्रण कराया जायेगा। दादावाड़ी पर मुनिश्री वैराग्ययशविजय मःसाः की धर्मसभा होगी। रात्रि 8 गुरुदेव श्रीराजेंद्र सूरीश्वरजी की 108 दिपकों से महाआरती की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close