Breaking News

सात दिवस की अवधि में व्यवस्था सुधार कर अवगत कराए- डिप्टी कलेक्टर श्री चौहान

धार। मप्र- परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण राहुल चौहान ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की आवश्यक तैयारी के संबंध में विगत दिवस नगर परिषद राजगढ़ एवं सरदारपुर की स्वच्छता व्यवस्थाओ, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थापित फैकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट एमआरएफ सेंटर तथा गीले कचरे से खाद बनाने हेतु निर्मित कंपोस्ट पिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दोनों नगरी निकायों के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे में आग जलती हुई पाई गई, ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंच मार्ग पर भी गंदगी व कचरे के ढेर पाए गए, दोनों नगरीय निकायों के एफएसटीपी प्लांट भी संचालन संधारण के अभाव में बंद पाए गए, जिस पर श्री चौहान ने सख्त अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सात दिवस की अवधि में व्यवस्था सुधार कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।


   

श्री चौहान ने दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण घटक अंतर्गत नगर परिषद राजगढ़ द्वारा संचालित किए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां पर प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी म्यूसे स्टडी एजुकेशन सोसायटी द्वारा हेल्थ केयर सेक्टर में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा था, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजगढ़ को नियमित रूप से प्रशिक्षण केंद्र का पर्यवेक्षण कर शासन दिशा निर्देश अनुसार ही प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ राजगढ़ देववाला पिपलोनिया एवं सरदारपुर चंद्रकांत जैन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close