डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई
धार। मप्र – डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण राहुल चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के समस्त नगरी निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की विभिन्न विषयों पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत 20 हजार रुपए के ऋण प्रकरणों एवं दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के समस्त घटकों में 1 सप्ताह में लक्ष्य अनुरूप प्रगति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए गए। कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियमित रूप से मानिटरिंग कर शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत सभी नगरी निकाय डोर टू डोर शत प्रतिशत गीला एवं सूखा अलग-अलग कचरा कलेक्शन कर गीले कचरे से कंपोस्ट पिट के माध्यम से जैविक खाद तैयार करें, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर जहां बाउंड्री वॉल निर्मित नहीं है वहां बाउंड्री वॉल निर्मित करवाई जाकर फैकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट एवं मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का सुचारू रूप से संचालन करें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु गाइड लाइन में दिए गए निर्देशानुसार समस्त घटकों में निर्धारित समय सारणी अनुरूप थीमवार कार्यवाही कर आगामी सर्वेक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तम रैंकिंग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्माण अनुमति से अधिक बनाए गए एवं बिना अनुमति बनाए गए भवनों के प्रशमन शुल्क पर 28 फरवरी 2022 तक की छूट है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर ऐसे समस्त प्रकरणो मे वसूली करना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत समस्त शिकायतों का निराकरण करने तथा 100 एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का तत्काल नियमानुसार निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।